यश चोपड़ा की पड़ोसन बनी उर्वशी रौतेला जानिए घर की खासियत और आलिशान चीज़ो की कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यश चोपड़ा की पड़ोसन बनी उर्वशी रौतेला जानिए घर की खासियत और आलिशान चीज़ो की कीमत

हाल ही में कान्स 2023 के रेड कारपेट पर बॉलीवुड हसीना उर्वशी रौतेला ने अपने जलवो से खूब

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसस की लिस्ट में अपना नाम शुमार करने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस पिछले सात-आठ महीने से मुंबई में अपने लिए एक घर की तलाश कर रही थीं औऱ अब उनकी ये तलाश आखिरकार खत्म हो गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब एक्ट्रेस जुहू में यश चोपड़ा (Yash Chopra) के बंगले के पास वाले बंगले में शिफ्ट हो गई हैं। बता दें कि यश चोपड़ा का ये वो  बंगला है जहां उनकी वाइफ पामेला चोपड़ा अपने निधन से पहले तक रहा रहती थी. पामेला चोपड़ा का निधन इसी साल 20 अप्रैल को हुआ था।
1685444256 1839343 ur
उर्वशी ने खूबसूरती से सजाया है अपना नया आशियाना 
1685444312 339376563 233784439147211 7750608657058831127 n
ईटाइम्स के मुताबिक इससे पहले उर्वशी लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में ‘सेलेस्ट’ के नाम से एक बंगले को रहने के लिए तैयार करवाया था। लेकिन उसमें वो किसी कारण से शिफ्ट नहीं हो पाई। वहीं अब एक्ट्रेस अपने जुहू वाले बंगले में शिफ्ट हो चुकी हैं। जो एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है। खबरों की मानें तो इस बंगले में उर्वशी दो-तीन महीने पहले ही शिफ्ट हो गई थी।
कान्स में एक्ट्रेस ने अपने लुक्स से बटोरी सुर्खियां

कांस को बीते हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ हैं जिसमे बॉलीवुड की कई खूबसूरत हसीनाओ ने हिस्सा लिया था उसी लिस्ट में उर्वशी ने भी अपना दाखिल कराया था। कान्स में एक्ट्रेस ने अपने हर लुक से फैंस का दिल जीता था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी। उर्वशी ने कान्स में ना सिर्फ अपने लुक बल्कि गले में पहने हुए मगरमच्छ वाले नेकलेस को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थी।

बता दें कि उर्वशी रौतेला फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया सेंसशन भी बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उर्वशी को लाखों लोग फॉलो करते हैं जो उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्ट्रेस भी  हर दिन अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।