माथे पर बिंदी और हाथ में पेन पकड़े स्कूल टीचर बनी नजर आईं Urvashi Rautela, यूजर्स ने फिर उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माथे पर बिंदी और हाथ में पेन पकड़े स्कूल टीचर बनी नजर आईं Urvashi Rautela, यूजर्स ने फिर उड़ाया मजाक

उर्वशी रौतेला अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। हमेशा बोल्ड एंड सेक्की लुक में

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ काफी जोड़ा जाता है और उर्वशी की हर पोस्ट को नेटिजन्स क्रिकेटर से जोड़कर देखते हैं और कॉमेंट में ऋषभ का नाम जरुर ही लिखते हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।
1683197425 342939618 187924203671965 2684589266814309514 n
इस बार भी उर्वशी रौतेला अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। हमेशा बोल्ड एंड सेक्की लुक में दिखने वाली एक्ट्रेस का ये अवतार काफी अलग है। इससे पहले उर्वशी कभी इस लुक में नहीं दिखी हैं। उर्वशी रौतेला का ये लुक उनकी नई फिल्म का है जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी है।
1683197168 20220724008l
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई फोटो शेयर की है जिसमें वो स्कूल टीचर के लुक में दिखाई दे रही हैं। फोटो में उर्वशी ने ग्रीन कलर की साड़ी पहन रखी है और आंखों पर काला चश्मा लगाया है, हाथ में पेन और कॉपी भी है। वो स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं। उर्वशी का ये सादगी भरा अंदाज बहुत अच्छा लग रहा है और वो टीचर के लुक में काफी ग्रेसफुल भी लग रही हैं।

उर्वशी ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वो अपनी नई फिल्म पर काम कर रही हैं।’ अपनी पसंदीदा अदाकारा का ये नया लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया है और वो खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर नेटिजन्स ने मजेदार कॉमेंट्स भी किए हैं कोई उनसे ट्यूशन की फीस पूछ रहा है तो कोई ऋषभ पंत की क्लास लगाने को कह रहा है।
1683197456 whatsapp image 2023 05 04 at 16.19.12
1683197460 whatsapp image 2023 05 04 at 16.19.03
1683197465 whatsapp image 2023 05 04 at 16.18.54
1683197468 whatsapp image 2023 05 04 at 16.18.46
उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ऐसी टीचर हो तो मैं शुरू से पढ़ाई करना चाहता हूं। दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसी टीचर हो तो बच्चे घर ही नहीं जाएंगे। तीसरे ने लिखा, ये इंग्लिश वाली टीचर हैं। तो एक ने लिखा, अब पंत की क्लास लगेगी। तो अन्य यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ऐसी स्कूल टीचर मुझे भी चाहिए। हालांकि कुछ लोग उर्वशी के इस लुक की तुलना पोर्न स्टार मिया खलीफा से भी कर रहे हैं।
1683197437 20220703002l
बता दें कि उर्वशी रौतेला अब तक ‘सनम रे’, ‘हेट स्टोरी 4’, ‘सिंह साहब दी ग्रेट’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। हालांकि अपनी फिल्मों से ज्यादा उर्वशी अपनी हॉट एंड सेक्सी लुक को लेकर खबरों में छाई रहती हैं और ना सिर्फ ऋषभ पंत बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के साथ ही उर्वशी का नाम जोड़ा जाता है। उर्वशी की हर खबर पर नेटिजन्स और फैंस दोनों ही नजरें गढ़ाए बैठे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।