सरेआम उर्वशी रौतेला ने हाथ जोड़कर क्रिकेटर ऋषभ पंत से मांगी माफी, बोली- मुझे माफ कर दो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरेआम उर्वशी रौतेला ने हाथ जोड़कर क्रिकेटर ऋषभ पंत से मांगी माफी, बोली- मुझे माफ कर दो

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों फेमस क्रिकेटर ऋषभ पंत संग झगड़े को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई

बॉलीवुड एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला बीतें काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी इंडियन क्रिकेटर
ऋषभ पंत संग सोशल मीडिया वॉर को लेकर तो कभी पाक क्रिकेटर नसीम शाह संग एडिटेड
रोमांटिक वीडियो शेयर करने को लेकर एक्ट्रेस चर्चा के बाजार में छाई हुई हैं।
पिछले दिनों उर्वशी और ऋषभ के अफेयर की खबरों ने भी काफी जोर पकड़ा था।

1663136233 302433034 404334404960303 9081996782322683199 n

हालांकि अफेयर की खबरों के बाद अब दोनों के बीच जंग
छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर उर्वशी और ऋषभ अक्सर एक-दूसरे पर टिप्पणी करते नजर आ
जाते हैं। मगर इन सबके बीच उर्वशी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा
है
, जिसमें एक्ट्रेस, ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर माफी मांगती नजर आ रही
हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। वीडियो
में एक शख्स एक्ट्रेस से ऋषभ पंत को लेकर सवाल पूछता है। “आरपी के लिए कोई
मैसेज है आपके पास
, मैं आपसे सीधी बात पूछ
रहा हूं। ऐसी कोई बात जो आप हमारे जरिए ऋषभ तक पहुंचाना चाहो।” इस सवाल पर
उर्वशी ने रिएक्ट करते हुए कहा
, “मैं कोई बकवास
नहीं करूंगी।” सवाल सुनकर उर्वशी पहले तो हंसते हुए कहती है
कुछ नहीं। मगर फिर तुरंत
ही वो कैमरे में देखकर हाथ जोड़कर
सॉरी… आई एम
सॉरी
कहती हैं।

Asia Cup 2022: Twitter Polarised Over Rishabh Pant Omission, Some Call It  'Huge Call'

बता दें कि उर्वशी और ऋषभ के बीच ये बहस उस समय शुरु हुआ था, एक इंटरव्यू के
दौरान उर्वशी ने कहा था कि आरपी नाम के क्रिकेटर ने मुझसे मिलने के लिए मेरा कई
घंटे तक इंतजार किया था। एक्ट्रेस के इस बयान के बाद उर्वशी को ऋषभ पंत ने बहन
कहते हुए कहा था कि मेरा पीछा छोड़ दो।

Who is RP in Urvashi Ruatela-Rishabh Pant Controversy? - JanBharat Times

Urvashi Rautela Instagram story for Rishabh Pant. Full Kang-Tik vibes 👅 :  r/BollyBlindsNGossip

दिलचस्प बात ये है कि ऋषभ की बातों का जवाब देते हुए रक्षाबंधन के मौके पर
उर्वशी ने ऋषभ पंत को लेकर लिखा था
,
छोटू भैया को बैट बॉल
खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं डार्लिंग बच्चे तेरे लिए बदमान होने को।
रक्षाबंधन मुबारक हो।” उर्वशी का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।