#Justiceforankita के सपोर्ट में उतरे ये बॉलीवुड सेलेब्स, सोशल मीडिया पर लगाई इंसाफ की गुहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

#Justiceforankita के सपोर्ट में उतरे ये बॉलीवुड सेलेब्स, सोशल मीडिया पर लगाई इंसाफ की गुहार

उत्तराखंड बेस्ड बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी के सपोर्ट में उतर आए हैं। बॉलीवुड की

इस समय पूरा देश उत्तराखंड
की 19 साल की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए एक जुट खड़ा नजर आ रहा
है। हर तरफ बस अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग
हो रही है। वहीं अब इस मामले में उत्तराखंड बेस्ड बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया
पर अंकिता के सपोर्ट में उतर आए हैं। बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला
और फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल भी अंकिता के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे
हैं।

justice for ankita people took to streets to get justice for dumkas  daughter see pics smj | Justice for Ankita: दुमका की बेटी को न्याय दिलाने  के लिए सड़क पर उतरे लोग,

बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री
और
उत्तराखंड के हरिद्वार
में जन्मी
उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया के जरिए अंकिता
हत्याकांड में इंसाफ की मांग की है। उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हैशटैग
जस्टिस फॉर अंकिता के साथ फेमिनिज्म का सही मतलब भी लोगों को बताया है। एक्ट्रेस
ने लिखा,
फेमिनिज्म महिलाओं को मजबूत बनाने के बारे में नहीं है।
महिलाएं पहले से ही मजबूत हैं। यह दुनिया को उस ताकत को समझने के तरीके को बदलने
के बारे में है।

1664170701 308560461 353519643585241 8174930367073845923 n

मशहूर बॉलीवुड सिंगर
और देहरादून के रहने वाले जुबिन नौटियाल ने भी अंकिता हत्याकांड को लेकर इंसाफ की
गुहार लगाते हुए ट्वीट किया है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर ट्रेंड
कर रहे हैशटैग जस्टिस फॉर अंकिता को पोस्ट करते हुए नॉओ
(तुरंत एक्शन) लिखा है और इस मामले में
जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है।

1664170713 screenshot 1

मगर जुबिन के इस
ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें देरी से प्रतिक्रिया देने को लेकर ट्रोल
करना शुरु कर दिया है। खास बात ये है कि सिंगर जुबिन के पिता
रामशरण नौटियाल राजनीति में काफी सक्रिय है और
वो देहरादून की चकराता सीट पर भाजपा प्रत्याशी भी रह चुके हैं। हालांकि वो चुनाव
जीत नहीं पाए थे।

Satish Sanpal celebrates his birthday in style - News | Khaleej Times

गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड मामले की जांच में जुटे एएसपी पौड़ी शेखरचंद्र
सुयाल ने बताया कि होटल मालिक पुलकित रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी को गेस्ट के साथ
शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते थे। मना करने पर अंकिता की होटल मालिक और
अन्य आरोपियों के साथ बहस होती थी। इसी तरह की वारदात 18 सितंबर की शाम को भी हुई
और होटल मालिक ने बाकी सहयोगियों के साथ मिलकर ऋषिकेश में गुस्से में अंकिता को
नहर में धक्का दे दिया
, जिसके चलते अंकिता की मौत हो गई। इस मामले में
आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।