उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी,5 दिन में कमाए इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी,5 दिन में कमाए इतने करोड़

फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने अपने कुल बजट से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई कर ली है

बीते साल के अंत में रिलीज़ हुई फिल्म सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के खूब झंडे गाड़े थे और अब बॉक्स ऑफिस पर जादू चल रहा है विकी कौशल और यामी गौतम स्टारर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का , जो दर्शकों को खूब भा रही है।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत है और भारतीय सेना द्वारा सितम्बर 2016 में एलओसी क्रॉस करके की गयी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। इस सर्जिकल स्ट्राइक द्वारा सेना ने उरी में हुए आतंकी हमले का बदला लिया था।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

फिल्म फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विकी कौशल , मोहित रैना और यामी गौतम के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है वहीँ युवा निर्देशक आदित्य धर के काम की भी काफी सराहना की जा रही है। कमाई के मामले में भी ये फिल्म अब तक शानदार रही है।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

आपको बता दें इस फिल्म फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का कुल बजट करीब 25 करोड़ रूपए था और फिल्म ने पांच दिन में करीब 60 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। तो फिल्म ने शुक्रवार को 8.25 करोड़, शनिवार को 12.25 करोड़, रविवार को 15 करोड़, सोमवार को 10.25 करोड़ और मंगलवार को करीब 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने अपने कुल बजट से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई कर ली है और कहना गलत नहीं है की ये फिल्म इस साल की पहली हिट फिल्म बन चुकी है। वहीँ इस फिल्म के साथ रिलीज़ हुई फिल्म द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 14 करोड़ की कमाई की है।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर ‘ फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित थी और इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था। इस फिल्म में यूपीए सरकार के कार्यकाल , घोटाले, और पतन के साथ साथ मनमोहन सिंह से जुडी घटनाओं को दिखाया गया था।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

अभिनय की बात की जाये तो दोनों फिल्मों में सराहनीय काम किया गया है पर ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को इस निश्चित वर्ग के दर्शक मिले जो इस फ़िल्में देखना पसंद करते है वहीँ ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ हर वर्ग और उम्र के दर्शकों के बीच छा गयी है।

इस ख़ास शख़्स की तस्वीर को बना रखा है Suhana khan ने अपने फोन का वॉलपेपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।