शर्मीले फोटोग्राफर से बोली उर्फी- ‘क्या मैंने रेप किया’, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्मीले फोटोग्राफर से बोली उर्फी- ‘क्या मैंने रेप किया’, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

हाल ही में उर्फी जुहू में ‘मिडिल क्लास लव’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं, जहां से उनकी कुछ

लोगों के बीच अपनी अतरंगी
कपड़ो की वजह से मशहुर उर्फी जावेद एक बार चर्चा में हैं। उर्फी अपनी ड्रेसिंग
सेंस की वजह से लाइमलाइट में रहती है। एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड
करती है। हाल ही में उर्फी
जुहू में मिडिल क्लास लवकी स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो
रही हैं। तस्वीरों में उर्फी अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आ रही हैं। उर्फी की ड्रेस
देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

1663326359 305306435 808168526892703 1420133289687104729 n

फैशन आइकन उर्फी
जावेद अक्सर अपने अतरंगी आउटफिट और स्टाइल से फैन्स के होश उड़ा देती हैं।
मिडिल क्लास लव फिल्म की
स्क्रीनिंग के दौरान उर्फी जावेद व्हाइट क्रॉप टॉप और पर्पल कलर का लोवर पहना हुआ
है। लेकिन खास बात यह है कि इस आउटफिट में उर्फी जावेद की बिकनी साफ नजर आ रही है।

क्या मैंने रेप किया, छेड़ा तुम्हें?', फोटोग्राफर पर चिल्लाईं Urfi Javed,  फिर फिसली जुबान - Urfi Javed flaunts undergarments set at screening rape  comments sparked controversy tmovh - AajTak

फोटो में उर्फी
जावेद की पर्पल कलर की ब्रा और पेंटी लाइन साफ नजर आ रही है। एक्ट्रेस की इन बोल्ड
तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
स्क्रीनिंग
में पहुंचीं उर्फी जावेद का एक वीडियो
भी खूब वायरल
हो रहा है जहां उन्होंने एक फोटोग्राफर से ऐसा कुछ कह दिया है कि वे ट्रोल हो रही
हैं

Urfi Javed Flaunts Purple Thongs And Matching Bralette on Movie Outing,  Asks Paps

वीडियो में उर्फी पैपराजी पर चिल्लाती हुई नजर आ
रही हैं
वो बोलती हैं- जो मेरे साथ फोटो
 मांग रहा है वो आगे आएगा
आगे आएगा? इसके
बाद एक फोटोग्राफर शरमाते हुए उर्फी के साथ फोटो क्लिक कराने आता है
फोटो क्लिक होने के बाद उर्फी कहती हैं- क्यों
शरमा रहे थे
फालतू  शरमा रहे थेक्या रेप किया मैंने, क्या कियामैंने
कुछ छेड़ा तुम्हें
? नहीं छेड़ा ना

वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ
यूजर्स को उर्फी का ये कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। लोग कमेंट में उर्फी
को खूब खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसको किसी चीज के लिए मना मत करो
इगो पर ले जाती है। एक और यूजर ने लिखा कि भाई लोगों मार्केट में नया सुपरमैन आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।