उर्फी जावेद के फोटोशूट ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल, डीप नेक ड्रेस पर अटकी लोगों की नजरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद के फोटोशूट ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल, डीप नेक ड्रेस पर अटकी लोगों की नजरें

उर्फी आए दिन अपने कपड़ों और फैशन के साथ अलग-अलग तरह के प्रयोग करती हैं। हालांकि कभी कभार

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपनी अजीबों गरीब आउटफिट
के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अपनी ड्रेस को लेकर उर्फी आए दिन ट्रोलिंग का
शिकार होती रहती है लेकिन इन सबका असर उर्फी पर नहीं पड़ता है। ट्रोलिंग के बाद भी
उर्फी आए दिन अपने कपड़ों
और फैशन के साथ अलग-अलग तरह के प्रयोग करती हैं। हालांकि कभी कभार लोग उर्फी के
डेसिंग सेंस की तारीफ करते भी दिख जाते है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा
है।

1662376394 278222344 1674341086253368 4387970138612298801 n

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए फोटोशूट की कुछ
नई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उर्फी अपने नए स्टाइल में दिख रही है और
काफी फैशनेबल अदांज में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की
शॉर्ट ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही हैं। उर्फी का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी
वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स को उर्फी जावेद का नया लुक स्टाइलिश लग रहा है साथ ही
अभिनेत्री इस ड्रेस में काफी प्यारी भी लग रही हैं। उर्फी का नया अवतार देखकर लोग
खुद को उनकी तारीफ करने से भी नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए
लिखा-हाँ.. तुम आज़ाद पंछी हो.. आसमान में ऊँचे और ऊँचे उड़ो
, कभी कोई रोक न पाए। दूसरे यूजर ने लिखा- फाइनली… कुछ अच्छा। तीसरे यूजर ने
लिखा- इसमें तो इंसान लग रही हो।

1662376605 e95b6f8a da21 4306 a41f 936c592c9d9d

1662376634 ff04e3b4 d6ae 409a 9920 0c709f5a192e

1662376647 dbcc9f00 efa2 4ab0 9a5c e75c5df420ab

बीते दिनो उर्फी ने मिठाई पर लगने वाले सिल्वर वर्क से लेकर प्लास्टिक के
फूलों से बनी ड्रेस पहनकर तहलका मचा दिया था। जिसे लेकर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना
की थी। बता दें कि उर्फी अपने ज्यादा अपने काम से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर
लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

1662376889 281155057 1026804091292023 7666408191019150933 n

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फैंस के साथ अपने नए-नए लुक्स साझा
करती रहती हैं। जिस पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं मगर ऐसा बहुत कम ही
देखने को मिलता है जब लोगों को उर्फी का लुक पसंद आया हो। वह हमेशा ही अपने फैशन
सेंस को लेकर आलोचनाओं का शिकार होती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।