उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर अक्सर सुर्खियां बटोर लेती हैं। उनके पोस्ट हमेशा ही लोगों को हैरान करने का काम करते हैं। वो अपने फैशन सेंस से ट्रोलर्स को अलर्ट कर देती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के चलते इस वक़्त लोगों के निशाने पर हैं।
दरअसल, उर्फी कई बार ऐसी ड्रेस पहनती हैं कि उन्हें देखकर हर कोई दंग रह जाता है। हाल ही में वो मुंबई में एक अवॉर्ड इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान वो बिल्कुल अलग लुक में नज़र आईं, जिसकी फोटोज और वीडियोज़ उनके सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहे हैं, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
आपको बता दें, लोगों ने उर्फी के आउटफिट को देखकर अपना सिर पकड़ लिया है। इस बार उर्फी ने लेवेंडर कलर का डीप नेकलाइन ब्लेजर पहना, जिस पर डिजाइनर बटरफ्लाई है। साथ ही उन्होंने नेट से बनी पैंट पहनी। इसके साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट हाई हील्स कैरी की।
उर्फी का नया लुक देखकर उन्हें सोशल मीडिया यूज़र्स ने ट्रोल कर डाला। इस ऑउटफिट को देख लोगों ने उन्हें ने खूब खरीखोटी सुनाई है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘संडे को सुबह-सुबह क्या दिखा दिया।’ एक कहते हैं, ‘मर जा शर्म कर मुस्लिम का नाम डुबो रही है।’
एक ने लिखा, ‘मैं जब भी इसकी आउटफिट देखता हूं तो सोचता हूं कि इससे बुरा तो अब क्या ही होगा और ये फिर उससे से खराब बनकर चली आती है।’ अब उन्हें कुछ इसी तरह की बातें सुनाई जा रही हैं।