Urfi Javed ने बटरफ्लाई थीम्ड ड्रेस में ढाया कहर, लेकिन पीछे से ऑउटफिट देख गुस्साए ट्रोलर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed ने बटरफ्लाई थीम्ड ड्रेस में ढाया कहर, लेकिन पीछे से ऑउटफिट देख गुस्साए ट्रोलर्स

इस बार उर्फी ने लेवेंडर कलर का डीप नेकलाइन ब्लेजर पहना, जिस पर डिजाइनर बटरफ्लाई है। साथ ही

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर अक्सर सुर्खियां बटोर लेती हैं। उनके पोस्ट हमेशा ही लोगों को हैरान करने का काम करते हैं। वो अपने फैशन सेंस से ट्रोलर्स को अलर्ट कर देती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के चलते इस वक़्त लोगों के निशाने पर हैं। 
1684751923 327475565 441462551439625 7857582499822604561 n
दरअसल, उर्फी कई बार ऐसी ड्रेस पहनती हैं कि उन्हें देखकर हर कोई दंग रह जाता है। हाल ही में वो मुंबई में एक अवॉर्ड इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान वो बिल्कुल अलग लुक में नज़र आईं, जिसकी फोटोज और वीडियोज़ उनके सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहे हैं, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। 
1684751933 333209938 900453547963319 1754317316591271139 n
आपको बता दें, लोगों ने उर्फी के आउटफिट को देखकर अपना सिर पकड़ लिया है। इस बार उर्फी ने लेवेंडर कलर का डीप नेकलाइन ब्लेजर पहना, जिस पर डिजाइनर बटरफ्लाई है। साथ ही उन्होंने नेट से बनी पैंट पहनी। इसके साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट हाई हील्स कैरी की।

उर्फी का नया लुक देखकर उन्हें सोशल मीडिया यूज़र्स ने ट्रोल कर डाला। इस ऑउटफिट को देख लोगों ने उन्हें ने खूब खरीखोटी सुनाई है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘संडे को सुबह-सुबह क्या दिखा दिया।’ एक कहते हैं, ‘मर जा शर्म कर मुस्लिम का नाम डुबो रही है।’ 

1684751948 328675738 511193881125113 2009924126202054346 n
एक ने लिखा, ‘मैं जब भी इसकी आउटफिट देखता हूं तो सोचता हूं कि इससे बुरा तो अब क्या ही होगा और ये फिर उससे से खराब बनकर चली आती है।’ अब उन्हें कुछ इसी तरह की बातें सुनाई जा रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।