Urfi Javed ने पहना कुछ ऐसा इंटरनेट पर मच गया तहलका, अबतक के सबसे अजीब लुक में दिखी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed ने पहना कुछ ऐसा इंटरनेट पर मच गया तहलका, अबतक के सबसे अजीब लुक में दिखी एक्ट्रेस

इस बार तो उर्फी ने बेशर्मी की सभी हदे पार कर दी हैं। दरअसल, अब उर्फी जावेद कपड़ो

उर्फी जावेद ने अब तक जो भी पहना है उसपर इतनी चर्चाएं हुई हैं जितनी शायद किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लाखों रुपयों के ऑउटफिट पर भी न हुई हो। ऐसे में ये तो साफ़ है कि चाहे उर्फी कुछ अच्छा पहने या बुरा लेकिन मीडिया की सुर्खियों में तो बस वहीं छाएंगी। ये बात और है कि वो आउटफिट्स के मामले में किसी को अपनी तारीफ करने का मौका कम ही देती हैं। ज़्यादातर एक्ट्रेस के लुक ऐसे होते हैं जिन्हे देख हर कोई अपना सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाता है। 
1674886317 fmfvng8aeayp30d
एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब उर्फी ने अपने अजीबों-गरीब लुक से लोगों को हैरत में डाल दिया। इस बार उन्होंने अपने कपड़ो के साथ कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी आंखे डेटोल से धोने पर मजबूर हो गए। ये ड्रेस इतनी अटपटी थी कि अंधे भी बोले, अच्छा है कि मेरे आंखे नहीं हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि डस्टबिन बैग के बाद अब उर्फी ने क्या ही पहना होगा। 
तो आपको बता दें, इस बार तो उर्फी ने बेशर्मी की सभी हदे पार कर दी हैं। दरअसल, अब उर्फी जावेद कपड़ो छोड़कर मुंबई की सड़को पर कोन शेप ब्रालेट पहने नज़र आईं। उन्हें देखकर ऐसा लगा जैसे उन्होंने आइसक्रीम कोन से अपने बॉडी पार्ट्स को कवर किया हो। ऐसे में अब कह सकते है कि उर्फी जावेद कुल्फी जावेद बन गई हैं।  

उनका ये नया लुक किसी को भी पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया यूज़र्स ने उर्फी को इस ऑउटफिट में देखने के बाद अपना ही इंटरनेट कनेक्शन बंद करने की बात कह दी। अब एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कोई उनकी बेशर्मी की हद बता रहा है तो कोई उन्हें वाहियात औरत बोलता दिखाई दे रहा है। 

1674886306 ahr0chm6ly9wynmudhdpbwcuy29tl21lzglhl0ztn2fjt0nhwufbdmjuzs5qcgc=
वैसे ये पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद अपनी अनोखी स्टाइल के चलते चर्चा में हो। इससे पहले भी उनके कपड़ो को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। यहां तक की उनकी ड्रेसिंग सेंस के चलते कई बार उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाए जा चुके हैं। लेकिन पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने के बाद भी वो उनमें सुधार का कोई नामो-निशान नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।