उर्फी जावेद ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही शेयर की टॉपलेस वीडियो, नेटिज़न्स ने उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही शेयर की टॉपलेस वीडियो, नेटिज़न्स ने उड़ाया मजाक

उर्फी जावेद सोशल मीडिया स्टार हैं। वह अपने बोल्ड और अलग अवतार से हमेशा फैंस को एंटरटेन करती

बिग बॉस फेम उर्फी
जावेद हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। 
एक्ट्रेस सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इंटरनेट यूजर्स भी अब तो एक्ट्रेस के हर नए आउटफिट की इंतजार करते है और  उनके वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस भी करते हैं।
 हाल ही में एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो गई थी जिसके
चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट भी कराना पड़ गया था। 

1660377276 278235105 325135802862547 3087783064839034410 n

हालांकि अब उर्फी हॉस्पिटल
से डिस्चार्ज हो गई हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने बोल्ड आउटफिट से लोगों को
हैरान कर दिया है। उर्फी का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हर बार की तरह फैंस उर्फी के इस लुक की खूब तारीफ कर रहे है और उनकी वापसी पर खुशी जता रहे है। वहीं नेटिजन्स ने एक बार फिर उर्फी को ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

1660377293 295749433 1214889059309892 3458098338354771780 n

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर वायर्ड ड्रेस में अपना एक बोल्ड वीडियो
शेयर किया है। वीडियो में उर्फी ने अपने बॉडी के ऊपर कुछ कपड़ों को छिपकाया है और
पूरी तरह से टॉपलेस है। इस लुक को उन्होंने ग्रीन स्कर्ट के साथ पेयरअप किया है
इसी के साथ उन्होंने मैचिंग नोजपिन भी पहन रखी है। अपने इस लेटेस्ट लुक से एक बार
फिर उर्फी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

उर्फी के इस टॉपलेस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे
हैं। जहां एक्ट्रेस के फैंस उनके बोल्ड लुक की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा
, ‘तुम आग हो। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नोज पिन सच में आप पर सूट
करता है। जबकि अन्य लोगों ने उन्हें “ओवरड्रेस्ड” जैसी मतलबी बातें कहकर
ट्रोल किया। एक अन्य यूजर ने लिखा
,
आप किस तरह के मुसलमान
हैं
?” उनमें से एक ने यह भी लिखा, “बहुत बोल्ड लुक नहीं, आप लड़कियों के लिए एक
बुरी प्रेरणा हैं।”

1660377310 screenshot 1

1660377324 screenshot 2

1660377330 screenshot 4

1660377337 screenshot 5

1660377382 screenshot 7

1660377387 screenshot 9

1660377393 screenshot 10

1660377398 screenshot 11

1660377409 screenshot 12

1660377413 screenshot 13

बता दें कि हाल
ही में चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल किया। चाहत ने
उर्फी पर सवाल खड़े किए कि वह ऐसे कपड़े पहनकर फॉलोअर्स बढ़ाती हैं। हालांकि उर्फी
ने चाहत को खूब करारा जवाब दिया। इतना ही नहीं उन्होंने चाहत पर तलाक के बाद एक्स
पति के पैसे खर्च करने और उन पैसों को नए बायफ्रेंड पर उड़ाने का आरोप लगाया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।