उतरती स्कर्ट में मुंबई की सड़कों पर नजर आई उर्फी जावेद, अतरंगी अंदाज देख लोग हुए आग बबूला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उतरती स्कर्ट में मुंबई की सड़कों पर नजर आई उर्फी जावेद, अतरंगी अंदाज देख लोग हुए आग बबूला

अपने अतरंगी फैशन के जरिए उर्फी जावेद रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। उर्फी का लेटेस्ट लुक

उर्फी जावेद अपने अतरंगी
आउटफिट की वजह से रातों रात इंटरनेट सेंसशन बन चुकी हैं। छोटे पर्दे पर उनकी
एक्टिंग से ज्यादा लोग उन्हें उनके अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए जानने लगे है।
हालांकि इस वजह से एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग तो काफी ज्यादा बढ़ गई है लेकिन उर्फी
अपने इन्हीं बेढ़ंग कपड़ों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। इस बार
उर्फी ने बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है मगर कुछ
लोगों को उनका यह अंदाज बिल्कुल रास नहीं आया है।

1658311891 275395061 1051979758866132 3547748617955889919 n

उर्फी जावेद का एक वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में उर्फी ने
ने ब्लैक कलर का ट्रांसपैरेंट कटआउट ड्रेस पहन रखा है। वीडियो
में उर्फी पैपराजी को देखते ही खुशी से दोनों हाथ हिलाने लगती है वहीं पैपराजी भी
एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधने लगते है। पैपराजी के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर
उर्फी काफी खुश हो जाती है।

इस वीडियो के
सामने आने के बाद एक बार फिर उर्फी ट्रोलर्स का शिकार बन गई है। वीडियो पर लोग तरह
तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया
, ‘मशहूर होने के लिए कुछ
भी।
एक अन्य ने लिखा, ‘उसके कपड़े की सिलाई किसी सस्ते दर्जी से हुई
मालूम पड़ती है।
एक यूजर लिखते हैं, ‘ड्रेस की बेइज्जती।

1658312465 screenshot 6

1658312471 screenshot 7

1658312476 screenshot 14

1658312481 screenshot 12

1658312489 screenshot 11

1658312511 screenshot 9

1658312517 screenshot 10

बता दे कि बीतें
दिनों उर्फी जावेद उस वक्त बेहद खुश हुई जब रणवीर सिंह ने
कॉफी विद करण 7में उन्हें फैशन आइकन बताया। उर्फी ने कहा कि
इस पर उनके लिए यकीन करना मुश्किल है। वो दीपिका पादुकोण जैसा फील कर रही हैं।
रणवीर के कमेंट के बाद उर्फी जब स्पॉट हुईं तो उन्होंने एक टीशर्ट पहनी थी जिस पर
रणवीर की फोटो छपी थी।

1658311911 274883487 373998914238870 7784864402086037062 n

वैसे उर्फी हमेशा
ही अपने कपड़ों के साथ कोई ना कोई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उनका एक
वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने ऑरेंज कलर का शर्ट टॉप और ब्ली जीन्स पहन रखी
थी। अपने टॉप को एक्ट्रेस ने आगे से सिर्फ एक धागे से बांध रखा था। अपने उस लुक के
लिए उर्फी को लोगों की कड़ी आलोचना सामना करना पड़ा था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।