Urfi Javed ने वल्गर होकर जीता Person Of 2022 का खिताब, अब नेल्स से ड्रेस बनाकर दिखाई कलाकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed ने वल्गर होकर जीता Person of 2022 का खिताब, अब नेल्स से ड्रेस बनाकर दिखाई कलाकारी

साल के आखिरी दिन पर अब उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। साथ ही उन्होंने

उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है जिससे भले ही लोग चिढ़ते हों, उन्हें गालियां देते हों लेकिन एक्ट्रेस बिना किसी की परवाह किए बस अपने काम से आगे बढ़ती ही जा रही हैं। उन्होंने अपने फैशन सेंस से जो पहचान बनाई है उसे कोई झुकला नहीं सकता। कुछ लोग उनकी क्रिएटिविटी की तारीफें करते हैं तो कुछ लोग उन्हें खुलेआम क्रिटिसाइज़ करते हैं। लेकिन वों बेखौफ अपने कपड़ों से मशहूर होती जा रही हैं। 
1672477766 article 2022410020350974109000
वहीं, साल के आखिरी दिन पर अब उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। साथ ही उन्होंने खुद को अपने आप ही Person of 2022 का खिताब भी दे दिया है। दरअसल, यूनिक ड्रेसेस बनाने वाली उर्फी जावेद ने अब एक नया कारनामा दिखाया है। इस बार उन्होंने जिस चीज़ का इस्तेमाल कर ड्रेस डिज़ाइन की है, उसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए। एक बार फिर वो सबका अटेंशन पाने में कामयाब हो गई हैं। 
1672477956 313375877 417797690551757 6771073977226943616 n
अब अपने नए वीडियो में वो अलग तरह की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में शेयर किए इस वीडियो में उर्फी ने अब नकली नेल्स से कपड़े डिज़ाइन किए हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद अक्षित सुखिजा के साथ बैठी नारियल पानी पीती नजर आ रही हैं। इसी बीच उर्फी का नाखून टूट जाता है और अक्षित कहते हैं, ‘पर तेरा क्या है तू इसकी भी ड्रेस बना लेगी।’ बस फिर उर्फी को आइडिया आता है और वो नकली नेल्स से बनी ड्रेस पहन लेती हैं और अपनी अदाएं दिखाती हैं। 

अगर कैप्शन की बात करें तो वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, ‘द वर्स्ट ड्रेस, मोस्ट वल्गर, मोस्ट शेमलेस, मोस्ट अन लाइकेबल, Person of 2022 is …उर्फी।’ साथ ही उन्होंने इस वीडियो में कैमियो देने के लिए अपने दोस्त अक्षित सुखिजा को शुक्रिया भी कहा है। लेकिन अब उर्फी का ये अलग स्टाइल देखकर उनके फैंस दंग हैं। साथ ही उनके हेटर्स भी अब एक्ट्रेस को ट्रोल करते नज़र आ रहे हैं।

1672477884 screenshot 5
कमेंट सेक्शन की बात करें तो यहां अजीब- अजीब डिमांड्स देखी जा सकती है। एक शख्स ने नेल्स से बनी ड्रेस को देख लिखा, ‘कल ये कंडोम की ड्रेस पहन लेगी।’ तो कोई बोला, ‘आपको man vs wild में जाना चाहिए।’ तो कोई लिखता है, ‘अगली बार रोटी भी पहन लेना।’ तो किसी ने उनसे ‘स्केच पेनस, बर्फी और टॉयलेट पेपर्स से भी ड्रेस बनाने की डिमांड रखी है। तो कुछ मज़ेदार कमैंट्स भी उर्फी के इस वीडियो पर देखने को मिले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।