उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है जिससे भले ही लोग चिढ़ते हों, उन्हें गालियां देते हों लेकिन एक्ट्रेस बिना किसी की परवाह किए बस अपने काम से आगे बढ़ती ही जा रही हैं। उन्होंने अपने फैशन सेंस से जो पहचान बनाई है उसे कोई झुकला नहीं सकता। कुछ लोग उनकी क्रिएटिविटी की तारीफें करते हैं तो कुछ लोग उन्हें खुलेआम क्रिटिसाइज़ करते हैं। लेकिन वों बेखौफ अपने कपड़ों से मशहूर होती जा रही हैं।
वहीं, साल के आखिरी दिन पर अब उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। साथ ही उन्होंने खुद को अपने आप ही Person of 2022 का खिताब भी दे दिया है। दरअसल, यूनिक ड्रेसेस बनाने वाली उर्फी जावेद ने अब एक नया कारनामा दिखाया है। इस बार उन्होंने जिस चीज़ का इस्तेमाल कर ड्रेस डिज़ाइन की है, उसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए। एक बार फिर वो सबका अटेंशन पाने में कामयाब हो गई हैं।
अब अपने नए वीडियो में वो अलग तरह की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में शेयर किए इस वीडियो में उर्फी ने अब नकली नेल्स से कपड़े डिज़ाइन किए हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद अक्षित सुखिजा के साथ बैठी नारियल पानी पीती नजर आ रही हैं। इसी बीच उर्फी का नाखून टूट जाता है और अक्षित कहते हैं, ‘पर तेरा क्या है तू इसकी भी ड्रेस बना लेगी।’ बस फिर उर्फी को आइडिया आता है और वो नकली नेल्स से बनी ड्रेस पहन लेती हैं और अपनी अदाएं दिखाती हैं।
अगर कैप्शन की बात करें तो वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, ‘द वर्स्ट ड्रेस, मोस्ट वल्गर, मोस्ट शेमलेस, मोस्ट अन लाइकेबल, Person of 2022 is …उर्फी।’ साथ ही उन्होंने इस वीडियो में कैमियो देने के लिए अपने दोस्त अक्षित सुखिजा को शुक्रिया भी कहा है। लेकिन अब उर्फी का ये अलग स्टाइल देखकर उनके फैंस दंग हैं। साथ ही उनके हेटर्स भी अब एक्ट्रेस को ट्रोल करते नज़र आ रहे हैं।
कमेंट सेक्शन की बात करें तो यहां अजीब- अजीब डिमांड्स देखी जा सकती है। एक शख्स ने नेल्स से बनी ड्रेस को देख लिखा, ‘कल ये कंडोम की ड्रेस पहन लेगी।’ तो कोई बोला, ‘आपको man vs wild में जाना चाहिए।’ तो कोई लिखता है, ‘अगली बार रोटी भी पहन लेना।’ तो किसी ने उनसे ‘स्केच पेनस, बर्फी और टॉयलेट पेपर्स से भी ड्रेस बनाने की डिमांड रखी है। तो कुछ मज़ेदार कमैंट्स भी उर्फी के इस वीडियो पर देखने को मिले।