8 साल तक भारी कर्ज से दबी रही उर्फी जावेद, बिग बॉस में भी पहनने पड़े थे भाड़े के कपडे? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

8 साल तक भारी कर्ज से दबी रही उर्फी जावेद, बिग बॉस में भी पहनने पड़े थे भाड़े के कपडे?

एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बात करते हुए कहा कि वो 8 सालों से आर्थिक तंगी का

उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस का स्टाइल बाकी सबसे काफी हटके है। उन्हें एक्सपेरिमेंट्स करना काफी पसंद है। उर्फी किसी भी चीज़ से अपने कपडे बना सकती है। लेकिन उर्फी जावेद के एक्सपेरिमेंट को देख हर कोई चौंक जाता है, फिर चाहे वो बी टाउन के सेलेब्स ही क्यों न हो? ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब उर्फी अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में नहीं रही होंगी। 
1662802930 urfi javed 165181513730
हालांकि इन सबके बीच अगर इस बात पर गौर करें कि इस मुकाम तक उर्फी कैसे पहुंची? तो इसके पीछे भी काफी लंबा स्ट्रगल है। उर्फी जावेद पर तो ये भी आरोप लग चुका है कि वो मीडिया को पैसे पेय करती हैं ताकि मीडिया उन्हें कवर करे। लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बात करते हुए कहा कि वो 8 सालों से आर्थिक तंगी का सामना कर रही थीं। 
1662802944 e4pegbqveayp ey
एक्ट्रेस ने कहा कि सच में, उन पर भारी कर्ज था। जब वो बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करने वाली थीं, उस दौरान भी उनके पास पैसे नहीं थे। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बिग बॉस ओटीटी, उर्फी की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उर्फी ने इस दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उर्फी ने कहा कि शो में उन्होंने जो भी कपड़े पहने थे, वो उधार के थे। बिग बॉस ओटीटी में उर्फी का सफर सिर्फ एक हफ्ते के लिए ही था, ऐसे में वो इस शो के जरिए कुछ ज्यादा पैसे भी नहीं कमा पाई। 
1662802958 6 123 61c980340235d
मीडिया को पैसे पेय करने को लेकर उर्फी काफी हंसती हैं और कहती हैं कि उनके पास इतने पैसे हैं ही नहीं। हाल ही में उर्फी मुंबई में एक इवेंट पर पहुंची थीं, जहां वो फोटोग्राफर्स पर भड़की हुई नजर आईं। दरअसल इस दौरान उर्फी पैपराजी से नाराज दिखाई दीं, क्योंकि उनमें से किसी ने उनके कपड़ों पर कॉमेंट कर दिया था। 
1662802973 screenshot 20220319 185002 instagram
उर्फी जावेद ने इस दौरान भड़कते हुए कहा था कि अगर आपको कपड़ों पर कॉमेंट करना है तो अपनी मां बहन या फिर गर्लफ्रेंड के घर पर जाकर करो। आज के बाद मेरे कपड़ों को लेकर कोई भी कॉमेंट नहीं करेगा। अगर अब किसी की तरफ से किसी प्रकार का कॉमेंट आया तो मैं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।