उर्फी जावेद ने एल्युमिनियम फॉयल से बनी ड्रेस में ढ़ाया कहर, यूजर्स ने लगाया लड़कियों को बिगाड़ने का इल्जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद ने एल्युमिनियम फॉयल से बनी ड्रेस में ढ़ाया कहर, यूजर्स ने लगाया लड़कियों को बिगाड़ने का इल्जाम

टेलीविजन एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को डेली,

सोशल मीडिया
सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अपने बेढ़ग फैशन सेंस को लेकर लाइटलाइट में बनी रहती
हैं। टीवी एक्ट्रेस रोजाना अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती
रहती हैं। अपने इसी ड्रेसिंग सेंस की वजह से आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज
नहीं रह गई है। हर कोई उर्फी को उनके कपड़ों की वजह से पहचानने लग गया है।

1655550256 275204621 480572360381655 6178967600524654883 n

उर्फी कभी फूलों
से बनी ड्रेस पहन लेती हैं
, तो कभी बोरी से
बनी इतना ही नहीं एक बार तो उन्हें सेफ्टी पिन से भी अपने लिए ड्रेस बना ली थी।
हालांकि एक बार फिर एक्ट्रेस अपने द्वारा बनाई नए आउटफिट को लेकर सुर्खियां बटोर
रही हैं। इंटरनेट पर उर्फी का नया लुक काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग
तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

1655550265 271224681 4615759418473217 8113495123309208364 n

उर्फी का लेटेस्ट
वीडियो इंस्टाग्राम पर फेमस पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। एक्ट्रेस इस
क्लिप में सिल्वर कलर की सेक्विन ट्यूब ब्रा के नीचे मैचिंग मिनी स्कर्ट के साथ
मैचिंग हील पेयर पहने दिखाई दे रही हैं। साथ ही उन्हें बालों की पोनी बनाए पर्पल
ओवर साइज्ड ब्लेजर और पर्पल इयरिंग पहन हॉट पोज देती नजर आ रही हैं।

वीडियो में
एक्ट्रेस पैपराजी से कहती है कि
मैं आप सबके लिए
छतरी
, रेनकोट और मिठाइयां लेकर
आई हूं
, वो आप सब ले लेना।
उर्फी की बात सुनकर सभी पैप्स काफी खुश हो जाते
हैं और उन्हें थैक्यू बोलेते है।
 उर्फी की इस
क्लिप लोग भर-भर कॉमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है
,’इनका दिल बहुत अच्छा है।दूसरे ने लिखा,’तुम्हारी वजह से बाकी लड़कियां भी बदनाम होती हैं।वहीं, एक अन्य लिखते
हैं
,’कोई इसके पैरेंट्स से
इसकी कम्पलेन करो।

1655550449 screenshot 2

1655550457 screenshot 5

1655550464 screenshot 8

1655550469 screenshot 7

1655550473 screenshot 3

1655550482 screenshot 4

हर बार की तरह
उर्फी की ये क्लिप इस समय इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रही है और अबतक
इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में
45 हजार से ज्यादा
लाइक्स मिल चुके हैं। उर्फी का हर वीडियो इंटरनेट की दुनिया में बड़ी तेजी से
वायरल होता है। इतना ही नहीं उन पर जमकर लाइक्स भी आते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।