सोशल मीडिया
सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अपने बेढ़ग फैशन सेंस को लेकर लाइटलाइट में बनी रहती
हैं। टीवी एक्ट्रेस रोजाना अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती
रहती हैं। अपने इसी ड्रेसिंग सेंस की वजह से आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज
नहीं रह गई है। हर कोई उर्फी को उनके कपड़ों की वजह से पहचानने लग गया है।
उर्फी कभी फूलों
से बनी ड्रेस पहन लेती हैं, तो कभी बोरी से
बनी इतना ही नहीं एक बार तो उन्हें सेफ्टी पिन से भी अपने लिए ड्रेस बना ली थी।
हालांकि एक बार फिर एक्ट्रेस अपने द्वारा बनाई नए आउटफिट को लेकर सुर्खियां बटोर
रही हैं। इंटरनेट पर उर्फी का नया लुक काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग
तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
उर्फी का लेटेस्ट
वीडियो इंस्टाग्राम पर फेमस पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। एक्ट्रेस इस
क्लिप में सिल्वर कलर की सेक्विन ट्यूब ब्रा के नीचे मैचिंग मिनी स्कर्ट के साथ
मैचिंग हील पेयर पहने दिखाई दे रही हैं। साथ ही उन्हें बालों की पोनी बनाए पर्पल
ओवर साइज्ड ब्लेजर और पर्पल इयरिंग पहन हॉट पोज देती नजर आ रही हैं।
वीडियो में
एक्ट्रेस पैपराजी से कहती है कि ‘मैं आप सबके लिए
छतरी, रेनकोट और मिठाइयां लेकर
आई हूं, वो आप सब ले लेना।‘
उर्फी की बात सुनकर सभी पैप्स काफी खुश हो जाते
हैं और उन्हें थैक्यू बोलेते है। उर्फी की इस
क्लिप लोग भर-भर कॉमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है,’इनका दिल बहुत अच्छा है।‘ दूसरे ने लिखा,’तुम्हारी वजह से बाकी लड़कियां भी बदनाम होती हैं।‘ वहीं, एक अन्य लिखते
हैं,’कोई इसके पैरेंट्स से
इसकी कम्पलेन करो।‘
हर बार की तरह
उर्फी की ये क्लिप इस समय इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रही है और अबतक
इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 45 हजार से ज्यादा
लाइक्स मिल चुके हैं। उर्फी का हर वीडियो इंटरनेट की दुनिया में बड़ी तेजी से
वायरल होता है। इतना ही नहीं उन पर जमकर लाइक्स भी आते है।