ईद पर क्लीवेज-रिवीलिंग ब्लाउज़ पहने उर्फी जावेद ने दिखाई अपनी अदाएं, ट्रोलर्स ने लगाई फटकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईद पर क्लीवेज-रिवीलिंग ब्लाउज़ पहने उर्फी जावेद ने दिखाई अपनी अदाएं, ट्रोलर्स ने लगाई फटकार

उर्फी जावेद ने फैंस के साथ ईद मनाई और सभी को मिठाईयां बांटी। उर्फी का इस दौरान का

उर्फी जावेद अक्सर
अपनी बोल्ड डेसिंग सेंस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हर दिन एक्ट्रेस अपने
नए और अतरंगी आउटफिट पहने दिखाई देती है जिन्हें लेकर ज्यादातर वो ट्रोल होती रहती
है लेकिन उर्फी पर किसी भी बात का कोई असर नहीं पड़ता है। वो बात अलग है कि उर्फी
को उनके इस अजीबों गरीब फैंशन सेंस ने ही आज देश में एक अलग पहचान दिलाई है।उर्फी
का रोजाना कोई ना कोई नया ड्रेस देखने को मिल जाता है जिसे लेकर वह फिर से सुर्खिंयों
में छा जाती है।

1657527803 278235105 325135802862547 3087783064839034410 n

ऐसे में ईद के मौके पर भी हर किसी को उर्फी के लुक का काफी बेस्ब्री से इंतजार
था, और हमेशा ही तरह इस बार भी उर्फी ने अपने ईद वाले लुक से सभी को हैरान कर
दिया। इस बार एक्ट्रेस कोई वेस्टर्न ड्रेस तो पहनकर नहीं आई लेकिन साड़ी में भी
उर्फी बोल्डनेस का तड़का लगाना नहीं भूली। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का लुक काफी
वायरल हो रहा है मगर नेटिजन्स को उर्फी का ये लुक बिल्कुल रास नहीं आया है और इस
वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है।

1657527793 277357779 355069523299991 8506265960479960394 n

उर्फी का ईद लुक

1657527605 urfi javed

उर्फी ने खास ईद के मौके पर पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी जिसे उनके
फ्रेंड ने हैंड प्रिंट किया था। अदाकारा ने साड़ी के साथ कटा हुआ नीले रंग का ब्लाउज
भी पहने हुए नजर आ रही है। जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। उर्फी ने अपने इस
लुक को लाउड मेकअप और बालों को टाय कर कंपलीट किया था।

उर्फी ने इसे बताया अपनी पहचान

ईद के मौके पर उर्फी पैपराजी के लिए बंगाली मिठाईयां भी लेकर पहुंची थी जिसे
उन्होंने खुद सबकों अपने हाथों से बांटा। इस दौरान वह अपने लुक को लेकर भी बात
करते दिखाई दी। उर्फी अपने फैंशन सेंस को लेकर कहा कि वो कुछ भी और कही भी पहना
सकती है ये ही उनकी पहचान है ताकि लोग उन्हें अलग से पहचान पाएं।

ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

1657527292 screenshot 10

1657527298 screenshot 9

1657527302 screenshot 8

1657527306 screenshot 1

1657527310 screenshot 2

1657527314 screenshot 3

ईद मौके पर उर्फी के इस रिवीलिंग लुक की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है
लोग उनकी इस अंदाज के लिए कड़ी निंदा कर रहे हैं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, इससे
पहले भी उर्फी कई बार अपने इसी अतरंगी औऱ बेढ़ग अवतार को लेकर ट्रोलर्स के निशाने
पर आ चुकी हैं। इस बार लोगों ने कॉमेंट सेक्शन में उर्फी को जमकर लताड़ लगाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।