कपड़ा छोड़ अब खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखी Urfi Javed, रेसिपी देख चकरा जाएगा सर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपड़ा छोड़ अब खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखी Urfi Javed, रेसिपी देख चकरा जाएगा सर

बॉलीवुड की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपनी हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों

बॉलीवुड की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपनी हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। उर्फी हर बार पैपराजी के सामने ऐसे कपड़े पहन कर आ जाती हैं जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती हैं। ऐसे में अब उर्फी ने एक बार फिर नया एक्सपेरिमेंट कर दिया हैं। लेकिन इस बार उर्फी ने अपने कपड़ो के साथ नहीं बल्कि खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया हैं। जिसे देखने के बाद आपके भी सर चकराने लग जाएंगे। 
1694599641 [image] 398137
दरअसल उर्फी अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अक्सर खाने की रेसिपी शेयर करती हैं। लेकिन उर्फी की तरह उनकी फूड रेसिपीज भी बेहद ही यूनिक होती हैं। हाल ही में उर्फी ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी फेवरेट डिजर्ट रेसिपी बता रही हैं। जहां उर्फी की ये अद्भुत रेसिपी देखने के बाद तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे। 

बता दें कि उर्फी जावेद को डिजर्ट में सबसे ज्यादा वेनिला आइसक्रीम विद सॉल्टेड चिप्स पसंद है। एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट डिजर्ट की रेसिपी बताते हुए कह रही हैं, “वेनिला आइस्क्रीम में सोए सॉस डालें और फिर इसे सॉल्टेड चिप्स के साथ खाएं।” इस वीडियो में उर्फी जावेद ने ऑरेंज कलर क आउटफिट पहना हुआ है, इसके साथ ही उनकी ड्रेस में कई सारे लेसिस लगे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “बात मानो, कॉम्बिनेशन अच्छा है। सोए सॉस और वेनिला आइसक्रीम विद सॉल्टेड चिप्स। मेरी फेवरेट डिजर्ट रेसिपी।
1694599687 [image] 5886571
1694599696 1
1694599703 2
1694599708 3
वही अब उर्फी कोई वीडियो अपलोड करे और उसपर फैंस अपना रिएक्शन और कमेंट ना करे ऐसा तो मुमकिन ही नहीं हैं। फिर क्या उर्फी के इस अजीबो-गरीब रेसिपी वाले वीडियो पर भी अब फैंस जमकर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की- ‘कपड़ो के साथ-साथ खाने भी उल्टा ही खाती हैं’, वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की- ‘अब ये कपड़े छोड़कर खाने की लेना शुरू कर दी हैं’, 
1694599721 [image] 5886571
वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया हैं की- ‘एक पल के लिए मुझे ऐसा लगा की आइसक्रीम की डिप्पिंग के साथ उर्फी पल में अपने कपड़े भी बदल देगी’ वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातर उर्फी की मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उर्फी आए दिन अपने कपड़ो की वजह से ट्रोल होती रहती हैं।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।