अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में रोती दिखी उर्फी जावेद, क्या एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत है इसकी वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में रोती दिखी उर्फी जावेद, क्या एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत है इसकी वजह?

जल्द ही उर्फी का बर्थडे भी आने वाला है। और अब उर्फी के बर्थडे की सेलेब्रेशन्स भी शुरू

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अपने ऑउटफिट्स सेलोगो को चौंकाने का मौका नहीं छोड़ती। अब वो घर- घर में मशहूर हो गई है। पूरी दुनिया अब उर्फी को जानती है। वही आपको बता दे, जल्द ही उर्फी का बर्थडे भी आने वाला है। और अब उर्फी के बर्थडे की सेलेब्रेशन्स भी शुरू हो गई है। हाल ही में उर्फी जावेद के लिए प्री- बर्थडे सेलिब्रेशन रखा गया था। 
1665659772 297707153 607077057433196 6154927821656508127 n
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ ऐसा था जो सुर्खियों में छा गया। दरअसल, इस ख़ुशी के मौके पर उर्फी खुश होने के बजाय रोती हुई दिखाई दी। आपको बता दे, 15 अक्टूबर को उर्फी जावेद का जन्मदिन है। मगर, 3 दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेशन करना शुरू कर दिया, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई दी। 
1665659894 urfi javed 165302832300
अब उर्फी अपना प्री बर्थडे पैपराजी के बीच मनाती हुई नजर आई। लेकिन केक काटते वक़्त वो इमोशनल हो गई। लोगो ने कई बार उन्हें लड़ते- झगड़ते, मुस्कुराते या गुस्सा करते देखा होगा लेकिन अब पहली बार उन्हें इमोशनल होते हुए देखा गया। दरअसल, उर्फी प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में अपने दोस्तों का प्यार देखकर इमोशनल हो गईं। अब उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसकी झलक दिखाई है, जिसमें उनकीं आंखों से आंसू दिखाई दे रहे है।
1665659926 urfi
वही उनके एक्स बोयफ्रेंड पारस कालनावत ने भी उर्फी का ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है। वैसे तो दोनों का ब्रेकअप हुए सालों हो गए, लेकिन अब दोनों एक- दूसरे के टच में हैं और सोशल मीडिया पर कई बार बाते करते दिखाई देते है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उर्फी दोबारा पारस कलनावत के प्यार में हैं। अब उर्फी ने पारस के लिए खुलेआम प्यार का इजहार किया है। 
दरअसल, पारस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो बनाकर डाला है, जिसमें उर्फी रोते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर पारस ने लिखा, ‘कोई ऐसे रोता है क्या? वैसे 15 अक्टूबर को विश करूँगा।’ जिसके जवाब में उर्फी ने लिखा, ‘आई लव यू पारस!’ अब एक्स का ये प्यार देख फैंस के मन में भी सवाल उठने लगे है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।