नागिन फेम तेजस्वी प्रकाश को टक्कर देती दिखीं उर्फी जावेद, विषकन्या अवतार में आई नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागिन फेम तेजस्वी प्रकाश को टक्कर देती दिखीं उर्फी जावेद, विषकन्या अवतार में आई नजर

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का स्पॉटेड वीडियो सामने आया है जिसमें वह काफी ग्लैमरस लुक में दिख

सोशल मीडिया सेंसेशन
उर्फी जावेद बीतों कुछ दिनों से अपने आउटफिट्स की जगह एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ
बहस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। चाहत और उर्फी के बीच की जुबानी जंग पिछले
कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी। वहीं अब एक बार फिर उर्फी जावेद का नाम
सुर्खियों में आ गया है लेकिन इस बार उर्फी ना चाहत और ना ही अपने बेढ़ंग कपड़ो की
वजह से लाइमलाइट में नहीं आई है बल्कि इस बार तो उर्फी की लिपस्टिक ने सबका ध्यान
अपनी तरफ खींच लिया है।

Urfi Javed: इस बोल्ड वीडियो से उर्फी जावेद ने दिया इस एक्ट्रेस को करारा  जवाब - Devbhoominews

दरअसल, सोशल मीडिया
पर उर्फी जावेद का स्पॉटेड वीडियो सामने आया है जिसमें वह काफी ग्लैमरस लुक में
दिख रही है। इस बार उर्फी व्हाइट कलर की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में पैपराजी को पोज
देती दिख रही हैं। मगर इस दौरान सबकी नजरें उर्फी के होठों पर ही अटक गई है जिसकी
वजह उर्फी की लिपस्टिक बनी है।

ज्यादार गर्ल अपने
होठों पर लाल, गुलाबी या महरुन लिपस्टिक लगाए दिखाई देते ही है लेकिन उर्फी ने
अपनी नए लुक को अतरंगी बनाने के लिए ब्लू कलर की लिपस्टिक लगा रखी है। उर्फी के इस
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कॉमेंट्स की बरसात कर दी है।
किसी ने कहा कि क्या
उर्फी ने नीले पेन की स्याही पी ली है तो किसी ने लिखा कि लिपिस्टिक की जगह इंक
लगा लिया है।

1663673247 ccb6c93b ec41 486f a52e 988dc71ab430

1663673260 bcd4d131 ce65 4038 af10 74cb82887a64

1663673270 6887a26f 7341 4e43 8a12 142fe3de2210

1663673292 747c8785 404d 46ab bbe8 941def636bfd

उर्फी अक्सर ही अपने अजीबों-गरीब फैशन सेंस की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो
जाती हैं। मगर उर्फी तो ठहरी उर्फी उन पर ट्रोलर्स की किसी बात का असर नहीं पड़ता
है। वह आए दिन अपने अतरंगी लुक के साथ सोशल मीडिया पर तहलका मचाने आ जाती है। हाल
ही में उर्फी ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने ऐसी ड्रेस पहन रखी
थी जिसमें उनके दोनों पैर पूरी तरह बंधे हुए थे। जिस पर लोगों ने जमकर उनकी टांग
खिचांई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।