क्लब में डांस करते वक्त Urfi Javed से हुई छेड़छाड़, मस्ती में मशगूल एक्ट्रेस रही घटना से अनजान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्लब में डांस करते वक्त Urfi Javed से हुई छेड़छाड़, मस्ती में मशगूल एक्ट्रेस रही घटना से अनजान

उर्फी जावेद पुणे के एक क्लब में पहुंची हुई थी, जहां वो जमकर डांस कर रही थी। उर्फी

उर्फी जावेद अक्सर
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अपने अतरंगी ड्रेसिंग और एक से बढ़कर एक आउटफिट की वजह
से उर्फी जावेद अक्सर चर्चा में बनी ही रहती है। उर्फी जावेद अपने कपड़ो के साथ जो
एक्सपेरिमेंट करती है, उसकी वजह से कभी कभी तो उनकी तारीफ होती है, लेकिन उससे भी
ज्यादा उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा
में रहने वाली उर्फी जावेद  एक बार फिर से
लाइमलाइट में बनी हुई है।  

1663481801 304813429 5601566489865089 2078509874349394902 n

उर्फी जावेद एक
ऐसी एक्ट्रेस है, जो अपने हर एक अवतार के साथ और भी ज्यादा बोल्ड और हॉट होती जा
रही है। उर्फी जावेद का नाम आते ही हर कोई यहीं सोचने लगता है कि इस बार उर्फी ने
अपने कपड़ो के साथ कौन का एक्सपेरिमेंट किया होगा, लेकिन इस बार उर्फी की चर्चा किसी
ड्रेस को लेकर नहीं बल्कि किसी और बात पर हो रही है। दरअसल, हाल ही में उर्फी
जावेद एक पार्टी के दौरान छेड़छाड़ का शिकार हो गई। 

1663482005 latest (3)

दरअसल, हाल ही
में उर्फी जावेद पुणे के एक क्लब में पहुंची हुई थी, जहां वो क्लब में जमकर डांस कर
रही थी। उर्फी यहां क्लब में अपने फैंस के साथ जमकर ठुमके लगा रही थी। उर्फी  खूब मस्ती और मजे कर रही थी,लेकिन इसी बीच उर्फी जावेद छेड़छाड़ की शिकार हो
गईं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें
 भीड़ में मौजूद एक शख्स उर्फी जावेद की तरफ हाथ
बढ़ाता नजर आ रहा है।

वीडियो में ये भी
देखने को मिल रहा है कि जैसे ही एक अनजान शख्स ने अपना हाथ उर्फी जावेद की ओर तरफ
बढ़ाया वैसे ही उनके बॉडीगार्ड ने उस शक्स के हाथ को पकड़ लिया। हालांकि ये सब जिस
वक्त हुआ उस वक्त उर्फी अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवा रही थी और उनका ध्यान
इसी में लगा हुआ था। इस कारण से उर्फी को पता ही नहीं चला कि ऐसा कुछ हुआ भी है। 
उर्फी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

1663481772 278762737 511872647083499 274067761903208282 n

बता दे कि ऐसा
पहली बार नहीं हुआ है कि उर्फी के साथ किसी ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की है।
उर्फी के हॉट और हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज को देखकर इससे पहले भी कई बार उर्फी के
साथ ऐसा हो चुका है। यहां तक कि उर्फी को रेप की धमकियां तक मिल चुकी है, लेकिन
इन सब वजहों से उर्फी अपने लुक से जरा भी समझौता नहीं करती और आज भी उसी बोल्डनेस
और कॉनफिंडेस ने अपने लुक्स को फ्लॉनट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।