उर्फी जावेद को इस अभिनेत्री ने दिया काटे की टक्कर, न्यूड फोटोशूट ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद को इस अभिनेत्री ने दिया काटे की टक्कर, न्यूड फोटोशूट ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

सोशल मीडिया पर इन दिनों अतरंगी कपड़ो का फैशन चला हुआ हैं।अतरंगी फैशन सेंस के मामले में वैसे

सोशल मीडिया पर इन दिनों अतरंगी कपड़ो का फैशन चला हुआ हैं। एक्ट्रेस अतरंगी कपड़ो के साथ-साथ बोल्ड फोटोशूट सहित सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रही हैं। अतरंगी फैशन सेंस के मामले में वैसे तो कई एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। लेकिन इंटरनेट पर इन दिनों उर्फी जावेद खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्फी आए दिन अपने नए और अजीबो-गरीब कपड़े पहन पैपराजी के कैमरों में स्पॉट होती रहती हैं। लेकिन अब उर्फी को भी तगड़ा कम्पटीशन देने के लिए एक अभिनेत्री ने एंट्री मार ली हैं। जिसने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से बवाल मचा दिया हैं।  
1664519490 283708734 514373860427360 1052792151623945830 n
दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं निकिता रावल की जिन्होंने न्यूड फोटोशूट कराकर इंटरनेट पर तहलका मचा दी हैं। दरअसल आपको याद हो तो बता दे की एक बार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी न्यूड फोटोशूट कराया था। जहां एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी को पेड़ पे पत्तों से छुपाया था। ठीक उसी तरह निकिता रावल ने भी इसे री-क्रिएट किया हैं। जहां एक्ट्रेस ने पत्ते से अपनी बॉडी के पार्ट को कवर करती नजर आ रही हैं। वहीं, वह हर तस्वीर में अपनी अदाओं से फैंस के दिल को घायल भी कर रही हैं। 
1664519505 nikita rawal
वही अब निकिता के इस फोटो को देखने के बाद  सोशल मीडिया पर माना जा रहा है कि निकिता ने अपने बोल्ड अंदाज से उर्फी को भी टक्कर दी है।यह पहली बार नहीं है जब निकिता ने अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट पर बवाल मचाया है। बीते कुछ समय पहले उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने फूलों से अपनी बॉडी को कवर किया था। इन फोटोज को देख फैंस तक हैरान रह गए थे। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इन फोटोज पर जमकर रिएक्शन किए थे।   
1664519518 297609399 474990774010337 5991661264790132187 n
अब सब कुछ सुनने के बाद आप सोच रहे होंगे की आखिर कौन हैं ये निकिता रावल? तो आपको बता दे की निकिता रावल साउथ के साथ बॉलीवुड में सक्रिय हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, वह अपने आइटम नंबर से भी पॉपुलर हैं। 
1664519558 296920950 5508715889251130 6842732703920647181 n
निकिता ने ‘मिस्टर हॉट और मिस्टर कूल’ और ‘द हीरो अभिमन्यु’ में भी काम किया था। साथ ही फिल्म ‘अम्मा की बोली’ में निकिता का आइटम सॉन्ग खूब चर्चा का विषय बना हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।