Urfi Javed Unique Looks : उर्फी जावेद के 7 लेटेस्ट अतरंगी आउटफिट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed Unique Looks : उर्फी जावेद के 7 लेटेस्ट अतरंगी आउटफिट्स

urf7i17297446093485672880201612365356163744 1

एक मिनट भी कंट्रोवर्सी से दूर न रहने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं।

urf7i17272571183464806290768776762356163744 1

सभी जानते हैं कि उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन के चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता है।

err3rf

अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के चलते इंटरनेट पर सनसनी फैलाने वाली से उर्फी जावेद हर बार अपने फैंस को नए लुक से इंप्रेस ही नहीं चौका भी देती हैं।

urf7i 1731747090 3502470906931727588 356163744

उर्फी जावेद ऐसी चीजों से बनी ड्रेस पहन लेती हैं, जिनके बारे में लोग कभी सोच भी नहीं सकते हैं।

urfi

आपको बता दें कि उर्फी जावेद सबसे पहले अपनी ही तस्वीरों से बनी ड्रेस पहन कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

Urfi Javed New 4

जिन बोरियों को किसान अपने अनाज को रखने और अन्य सामान को लाने ले जाने में इस्तेमाल करते हैं। उन बोरियों की भी उर्फी जावेद ड्रेस बना चुकी हैं।

urf7i17294031393482808426120185136356163744 1

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के चलते सोशल मीडिया पर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं।

urf7i16835252033097956399363348157356163744

उर्फी जावेद की यह ड्रेस बबलगम से बनी है, जो देखने में बिल्कुल भी बबलगम से बना टॉप नहीं लग रहा।

urf7i16834614543097421638823641978356163744

उर्फी जावेद ने डिजाइनर अमित अग्रवाल की यह ड्रेस पहनी है जो मेटल आर्ट से इंस्पायर्ड थी।

urf7i16826668013090755607468407006356163744

इस तस्वीर उर्फी जावेद ने सींग वाली ड्रेस पहनी हुई हैं, जो पूरी तरह से ढकी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।