उर्फी जावेद ने रेड ब्रोकन हार्ट ड्रेस से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, यूजर्स बोले- हाय गर्मी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद ने रेड ब्रोकन हार्ट ड्रेस से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, यूजर्स बोले- हाय गर्मी

सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से छाई रहने वालीं उर्फी जावेद के कौन नहीं जानता।

उर्फी जावेद सोशल
मीडिया सेंसशन बन चुकी हैं, एक्ट्रेस आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियो में बनी
रहती हैं। उर्फी अपने कपड़ों को लेकर इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अपने
अतरंगी आउटफिट्स की वजह से आज उर्फी को हर कोई जानता है। एक बार फिर उर्फी अपने
लेटेस्ट आउटफिट के चलते चर्चाओं में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से
वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Who is Urfi Javed anyway? | Times of India

वह अपने अतरंगी लिबाज से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक
पैपराजी अकाउंट से उर्फी का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में उर्फी मिनी
रेड स्कर्ट और टूटे हुए दिल के शेप में टॉप पहन रखा है
, जिसमें कई सारी जंजीरें लगी हुई थीं। वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी से बात करती
दिखाई दे रही है। पैपराजी से बात करते हुए वह बेहद खुश नजर आ रही हैं।

उर्फी अपनी इस ड्रेस में काफी बिदांस लग रही है और उनका ये नया लुक फैंस को भी
काफी अच्छा लग रहा है। ग उर्फी के लुक पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। हालांकि
कुछ लोगों को एक्ट्रेस का नया अवतार कुछ खास रास नहीं आया है इसलिए वो उन्होंने एक
बार फिर उर्फी को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। इससे पहले भी उर्फी अपने आउटफिट्स
को लेकर कई बार ट्रोलर्स का शिकार बन चुकी हैं।

1662893488 14f36efe 15d4 413b 8636 08b31f707dfb

1662893494 9e338858 5755 4fd5 8796 a8a5e08a9b60

बता दें कि, कुछ दिनों पहले उर्फी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रही थीं। उन्होंने जमकर लताड़ भी लगाई थी। क्योंकि
किसी ने उनके लिए कहा था- आज ये ढंग के कपड़े पहनकर आई है। इस पर उन्होंने कहा था-
मैं यहां इसके लिए नहीं आती हूं। कपड़ों पर कमेंट करना है तो
अपनी गर्लफ्रेंड और मां-बहन के कपड़ों पर करो। मेरे कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।