अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद का ड्रेसिंस सेंस
दिन प्रतिदिन हद से ज्यादा बोल्ड होता जा रहा है। अपने ग्लैमरस और हॉट अवतार की
वजह से उर्फी हर महफिल में लाइमलाइट लूट लेती हैं। हाल ही में उर्फी एक इवेंट में
शिरकत करने के लिए पहुंचीं। इस इवेंट से उर्फी जावेद का लुक सोशल मीडिया पर काफी
तेजी से वायरल हो रहा है। इवेंट में सबकी निगाहें उन्हीं पर ही अटकी हुई थी।
मुंबई में हुए इस इवेंट में सेलेब्स से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने शिरकत
की थी। इस दौरान हर कोई काफी ग्लैमरस अंदाज में पहुंचा था मगर उर्फी जावेद ने एक
बार फिर अपने अतरंगी और बोल्ड अवतार से सारी लाइमलाइट चुरा ली। उर्फी के आगे बड़े
से बड़ी एक्ट्रेस भी फीकी नजर आई। इस इवेंट में उर्फी जावेद ब्लैक ट्रांसपेरेंट
साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहन कर पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने नाक में नथ और झूमर
पासा पहना था।
इवेंट से उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह
पैपराजी के साथ पोज देती दिखाई दे रही है इस दौरान सभी पेप्स उर्फी को चीयर करते
हैं। पैपराजी के चीयर करने पर उर्फी बेहद
खुश दिखाई दे रही है। हर बार की तरह इस बार भी उर्फी अपने आउटफिट को लेकर ट्रोलर्स
के निशाने पर आ गई है।
उर्फी की वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स उर्फी की ड्रेस को लेकर भद्दे
कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा,
‘इंस्टाग्राम को
उर्फीग्राम बना दो.‘ एक यूजर ने कहा, ‘अगली नागिन लगती है ये.‘ एक अन्य ने कमेंट में लिखा,
‘इसे शर्मनाक घोषित कर
देना चाहिए।’ वही उर्फी के फैंस उनकी
खूब तारीफ भी कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अच्छी लग रही है, आउटफिट भी सही है.‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘ध्यान रखने वाली बात है कि वह खुद भी अपनी ड्रेस डिजाइन करती है तो टैलेंटेड
तो है ये।’