'चलती फिरती चाय की दुकान' निकली Urfi Javed, टी बैग से बना डाली ये अद्भुत ड्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘चलती फिरती चाय की दुकान’ निकली Urfi javed, टी बैग से बना डाली ये अद्भुत ड्रेस

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल उर्फी आए दिन पैपराजी के सामने ऐसे कपडे पहन कर आ जाती है जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं। ऐसे में उर्फी ने एक बार फिर से ऐसी हरकत कर दी है जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। उर्फी ने इस बार कुछ ऐसा पहन लिया हैं, जिसकी शायद कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
1685871315 348457722 190155923568301 3898418771569397029 n
दरअसल उर्फी ने अपने लेटेस्ट लुक की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ग्रीन टी बनाकर पी रही है। इस दौरान उन्होंने अचानक से आइडिया आता है और वह टी-बैग से अपनी ड्रेस बना लेती हैं। उर्फी जावेद टी-बैग से बना ड्रेस पहनकर काफी खुश नजर आती हैं। 

उर्फी जावेद फिर टी-बैग से बनी अपनी ड्रेस को हैंगर पर लगाकर उस पर गर्म पानी डालती हैं। उर्फी जावेद ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘हेलौ दोस्तों, चाय पीलो।’एक वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी हैं। जिसे देखने के बाद हर किसी का सर चकराना शुरू हो गया हैं। 
1685871359 338444939 3430785857237920 5843905658461132366 n
वही अब उर्फी कोई वीडियो अपलोड करे और उसपर यूजर्स का ध्यान ना जाए ऐसा कैसे मुमकिन हैं। फिर क्या जब यूजर्स की नजर उर्फी की इस लेटेस्ट पोस्ट पर गयी तब हर बार की तरह इस बार भी यूजर्स जमकर उर्फी को ट्रोल करते दिखे। 
1685871372 340512780 3544506182436985 7793733314274579035 n
1685871380 1
1685871386 2
1685871393 3
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा की- ‘सुधर गई दीदी आप कितनी सुंदर लग रही हो आज पूरे कपड़े में… मैं तो कहती हूं सारी पहना करो सारी भगवान सद्बुद्धि दे आपको’, तो वही एक यूजर ने लिखा है की- ‘बहुत मनहूस लग रही हो’, वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की- ‘चाय की जरूरत आपको है आप पी लो पहले’
1685871404 345475117 970060181088863 9011285935430129906 n
वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर यूजर्स लगातार उर्फी को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। बता दे की यह पहली बार नहीं है जब उर्फी को उनके कपडे को लेकर ट्रोल किया जा रहा है बल्कि उर्फी जब भी इस तरह के अजीबो-गरीब कपडे पहन कर आती है उन्हें इसी तरह से ट्रोल किया जाता हैं। हालांकि उर्फी खुद कई बार कह चुकी है की उन्हें इस तरह के ट्रॉल्लिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। वो वही करेंगे जो उन्हें पसंद आएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।