सोशल मीडिया पर अपने फैशन ट्रेंड से धूम मचाने वाली उर्फी जावेद अपने इंडियन अवतार में भी धूम मचाती हैं।
वैसे तो उर्फी अपने अजब गजब आउट फिट के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं। हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रहती हैं लेकिन ये भी सच है जब जब उर्फी जावेद इंडियन अटायर्स में लोगों के सामने आती हैं तो फैन्स उनकी दिल खोलकर तारीफ करते है।
उर्फी का साड़ी और सूट लुक भी काफी फेम बटोरता है। आप उर्फी जावेद के वेस्टर्न कलेशन को भले ही फॉलो करें या न करें लेकिन उनके साड़ी और सूट के लुक को आप भी फॉलो कर खुद को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
उर्फी साड़ी में भी हॉटनेस क्रीएट करती हैं। अपने सोशल मीडिया पर वो अक्सर सूट और साड़ी को नए तरीके से पहन कर लोगों को चौंकाती हैं।
उर्फी ने जब कभी भी साड़ी पहनी हैं उन्हें फैन्स से भरपूर प्यार मिला है।
यूं तो उर्फी हॉट हैं ही लेकिन पिंक साड़ी में उर्फी का अंदाज अलग ही देखने को मिलता है।
पिंक कलर के लॉन्ग अनारकली उनका देसी अंदाज भी काफी चर्चित रहा है। आप भी खुद को इस तरह से एक ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं।
उर्फी जावेद की यह ड्रेस बबलगम से बनी है, जो देखने में बिल्कुल भी बबलगम से बना टॉप नहीं लग रहा। इस फोटो को देखकर कहा जा सकता है टॉप को बनाने में कितनी मेहनत लगी होगी।
हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।