Urfi Javed Style : वेस्टर्न ही नहीं, इंडियन ऑउटफिट में भी उर्फी जावेद का जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed Style : वेस्टर्न ही नहीं, इंडियन ऑउटफिट में भी उर्फी जावेद का जलवा

urfi javed in AJSK Saree

सोशल मीडिया पर अपने फैशन ट्रेंड से धूम मचाने वाली उर्फी जावेद अपने इंडियन अवतार में भी धूम मचाती हैं।

gfgrfgtrtgdtg

वैसे तो उर्फी अपने अजब गजब आउट फिट के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं। हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रहती हैं लेकिन ये भी सच है जब जब उर्फी जावेद इंडियन अटायर्स में लोगों के सामने आती हैं तो फैन्स उनकी दिल खोलकर तारीफ करते है।

bd9cfc44d6c4af9c7914194c962697a677993

उर्फी का साड़ी और सूट लुक भी काफी फेम बटोरता है। आप उर्फी जावेद के वेस्टर्न कलेशन को भले ही फॉलो करें या न करें लेकिन उनके साड़ी और सूट के लुक को आप भी फॉलो कर खुद को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

urfi0605224

उर्फी साड़ी में भी हॉटनेस क्रीएट करती हैं। अपने सोशल मीडिया पर वो अक्सर सूट और साड़ी को नए तरीके से पहन कर लोगों को चौंकाती हैं।

fhfgfgdgdgdgtfhgjh

उर्फी ने जब कभी भी साड़ी पहनी हैं उन्हें फैन्स से भरपूर प्यार मिला है।

bhght

यूं तो उर्फी हॉट हैं ही लेकिन पिंक साड़ी में उर्फी का अंदाज अलग ही देखने को मिलता है।

urfi javed desi look 1701448615

पिंक कलर के लॉन्ग अनारकली उनका देसी अंदाज भी काफी चर्चित रहा है। आप भी खुद को इस तरह से एक ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं।

urf7i16835252033097956399363348157356163744

उर्फी जावेद की यह ड्रेस बबलगम से बनी है, जो देखने में बिल्कुल भी बबलगम से बना टॉप नहीं लग रहा। इस फोटो को देखकर कहा जा सकता है टॉप को बनाने में कितनी मेहनत लगी होगी।

urf7i16826668013090755607468407006356163744

हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।