Urfi Javed के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, खतरों के खिलाडी को ठेंगा दिखती नजर आई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, खतरों के खिलाडी को ठेंगा दिखती नजर आई एक्ट्रेस

उर्फी जावेद टीवी की उन हसीनाओं में से एक है जो सोशल मीडिया पर आए दिन अपने बेबाक

उर्फी जावेद टीवी की उन हसीनाओं में से एक है जो सोशल मीडिया पर आए दिन अपने बेबाक अंदाज से जानी जाती है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह कर खूब सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद का फेम बढ़ता ही जा रहा है और यही वजह है उर्फी के पास अब काम की कोई कमी नहीं है। हाल ही में उर्फी जावेद को संदीप खोसला और अबू जानी के एक इवेंट में धमाल मचाते हुए देखा गया है।
1678443723 urfi (2)
इस दौरान उर्फी जावेद लाल साड़ी पहने वहां पहुंची थी और किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी, अब इसके बाद खबर सामने आई है कि खतरों के खिलाड़ी 13 के मेकर्स ने उर्फी जावेद को अप्रोच किया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि खतरों के खिलाडी मेकर्स और उर्फी जावेद के बीच डील भी तैयार हो चुकी है पर उर्फी जावेद के हाथ हाल ही में एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है और ऐसा माना जा रहा है इसी कारण उर्फी ने खतरों के खिलाडी 13 में काम करने से मना कर दिया है।
1678443801 321188197 476892344501622 344828741647074354 n
इस नए प्रोजेक्ट के मिलते ही उर्फी ने खतरों के खिलाडी के मेकर्स को ठेंगा दिखा दिया है और जल्द ही उर्फी अपने इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट भी करने वाली है। हलाकि चर्चा है कि खतरों के खिलाडी से पहले उर्फी को बिग बॉस ओटीटी में मौका मिला था हलाकि एक हफ्ते के अंदर ही बिग बॉस के मेकर्स ने उर्फी को टाटा बाए-बाए कह दिया था।
1678443811 328675738 511193881125113 2009924126202054346 n
बता दे बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद उर्फी जावेद ने सबको अपना बोल्ड लुक दिखाना शरू कर दिया और उस दिन के बाद उर्फी जावेद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा साथ ही अपने शानदार किरदार से उर्फी लाइम लाइट में बानी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।