बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर बीतों दिनों से चर्चा
में बने हुए हैं। अभिनेता यह न्यूड फोटोशूट एक मैग्जीन के लिए करवाया था। इन
तस्वीरों में रणवीर बिना कपड़ों के अलग-अलग अंदाज में पोज दे रहे थे। बाजीराव फेम
एक्टर के फोटोशूट ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। जहां उनके चाहने वालों को
उनका यह अंदाज भी पंसद आया है। तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर रणवीर को जमकर ट्रोल
भी किया जा रहा है।
इतना ही नहीं उनके खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज भी किया जा चुका है। एक्टर के
खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उनके फैंस एक्टर के समर्थन उतर गए है। कुछ फैंस तो
अपने पसंदीदा एक्टर का बचाव करते हुए उर्फी जावेद की तस्वीरों का सहारा लेकर सवाल
कर पूछ रहे हैं कि इसे अश्लील क्यों नहीं माना गया है। वहीं अब उर्फी भी अपना नाम
बीच में आने के बाद इस लड़ाई में कूद पड़ी है और उन्होंने एक्टर के फैंस को
मुंहतोड़ जवाब दिया है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक शख्स की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर
किया है जिसमें रणवीर और उर्फी के फोटोशूट की तुलना की गई है। इस पोस्ट में लिखा
है, ‘अगर यह फोटोशूट भावनाओं को आहत कर रहा है तो उर्फी जावेद के
ये फोटोशूट भावनाओं को आहत क्यों नहीं कर रहे हैं? अगर एक जेंडर के लिए यह
सही नहीं है तो दूसरे के लिए भी इसे गलत घोषित किया जाना चाहिए।‘
वहीं रणवीर के फैंस के सवालों का तीखा जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा
स्टोरी पर लिखा, ‘लोग मुझे बीच में लाए बिना रणवीर का समर्थन कर
सकते हैं। उनके सर्मथक यह भूल रहे हैं कि मुझे कई बार बेरहमी से ट्रोल किया जा
चुका है। रेप और हत्या की धमकी भी दी जा चुकी है।‘
बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने एक बहुत ही बोल्ड तस्वीर अपने फैंस के
लिए शेयर की थी। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें
उन्होंने खुद को सिर्फ गुलाब की पखंड़ियों से ढका हुआ है। इससे पहले भी उर्फी ऐसी
कई फोटो और वीडियो शेयर कर चुकी हैं जिसमें उन्होंने खुद को सिर्फ फूलों से कवर
रखा है। एक्ट्रेस अपने इन्ही अजीबों-गरीब फैशन सेंस की वजह से आए दिन लाइमलाइट में
बनी रहती हैं।