Urfi Javed ने Jiya Shankar को लिया आड़े हाथ, एक्ट्रेस को बता दिया 'थाली का बैंगन' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed ने Jiya Shankar को लिया आड़े हाथ, एक्ट्रेस को बता दिया ‘थाली का बैंगन’

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले की अब उलटी गिनती शुरू हो गयी हैं। जहां घर में मौजूद

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले की अब उलटी गिनती शुरू हो गयी हैं। जहां घर में मौजूद अब सारे ही कंटेस्टेंट ट्रॉफी पाने की होड़ में लग गए हैं। बता दे की घर में अब कुल 6 कंटेस्टेंट ही बचे हुए हैं। जिनके बीच फिनाले जीतने की रेस लगी हुई हैं। इन कंटेस्टेंट की लिस्ट में एल्विश यादव, जिया शंकर, मनीषा रानी, पूजा भट्ट,अभिषेक मल्हान और बेबिका शामिल हैं। वही घर में फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद की एंट्री हुई हैं। जहां घर में एंट्री लेते के साथ ही उर्फी ने घरवालों पर जबरदस्त बिल फाड़ दिया हैं। 
1691574419 bigg boss ott 2 manisha rani
दअरसल बीते दिन घर में उर्फी जावेद गेस्ट बनाकर आई। जहां घर में आते के साथ उर्फी ने घर में मौजूद कंटेस्टेंट को कई रियलिटी चेक भी दिया हैं। लेकिन इन सारे रियलिटी चेक में उर्फी का एक रियलिटी अब तेजी से वायरल हो रहा हैं जो उन्होंने जिया शंकर को दिया हैं। बता दे की उर्फी ने जिया को थाली का बेंगन कह दिए हैं। हुआ कुछ यूं की अभिषेक, एलवीश और जिया के साथ आउटफिट को लेकर डिस्कस करते हुए उर्फी जावेद ने अपनी बात सामने रखी। इस दौरान उर्फी जावेद ने कहा कि जिया के आउटफिट में बैंगन का इस्तेमाल किया जाए। 
1691574600 99112695
उर्फी जावेद की बात सुनते ही जिया शंकर का रिएक्शन देखने लायक था। बाद में उर्फी जावेद ने बताया कि आखिर वह ऐसा क्यों सोच रही हैं? उर्फी जावेद ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि तुम सिंपल हो…मैं कहूंगी कि कभी इधर कभी उधर..। मुझे लगता है कि अविनाश और जेद तुम्हारे काफी करीबी दोस्त थे लेकिन तुमने उनके लिए कुछ भी नहीं किया। जब आपको पता चला कि अभिषेक और आपका बाहर ट्रेंड कर रहा है या जो भी है। आप यहां चले आए। मुझे आपका और अभिषेक का लव एंगल फेक ही लगा।’ उर्फी जावेद की बात सुनकर अभिषेक मल्हान ने हामी भरी और वहीं एल्विश बोलें ‘अरे ये क्या कह दिया।’
बता दे की बिग बॉस ओटीटी के इस दूसरे सीजन को अपने दो फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट मिल गए हैं। और ये दो फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बेबीका  धुर्वे और पूजा भट्ट हैं। हाल ही घर में नॉमिनेशन का एक टास्क रखा गया। जिसमें कंटेस्टेंट को मन में ही काउंटिंग करनी थी। 
ऐसे में इस नॉमिनेशन टास्क में बेबिका-पूजा भट्ट, अभिषेक-जिया और एल्विश-मनीषा की जोड़ी बनाई गई थी। जहां बेबिका-पूजा भट्ट इस टास्क की विनर बन जाती हैं, और इस तरह से ये दोनों कंटेस्टेंट बिग बॉस ओटीटी की पहली फाइनलिस्ट बन जाती है और इसी के साथ एल्विश यादव, जिया शंकर और मनीषा रानी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।