सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने लुक और सोशल मीडिया पर चल रही ट्रॉल्लिंग के अलावा एक और वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस को एक चीज़ बड़ी परेशान कर रही है। उनकी हालत अब कुछ ऐसी है जिसे देखकर अब उनके फैंस भी घबराए हुए हैं। दरअसल, फैशन के चक्कर में उर्फी ने अपने चेहरे का नक्शा ही बिगाड़ लिया है। अब खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी इस बेवकूफी पर दिल का हाल बयां किया है। वो फिलहाल किस मुश्किल का सामना कर रही हैं चलिए जानते हैं।
आपको बता दें, काफी ट्रॉल्लिंग के बाद उर्फी ने लिप फिलर करवाए थे लेकिन अपनी खूबसूरती को सुधारते-सुधारते उन्होंने अपना चेहरा ही बिगाड़ लिया। अब सोशल मीडिया पर उर्फी ने खुद अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर सभी का दिल कांप उठेगा। इन वायरल तस्वीरों के साथ अब उर्फी ने अपने लिप फिलर की दर्दनाक जर्नी शेयर की। आपको बता दें, सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस के होंठ सूजे हुए नज़र आ रहे हैं। साथ ही उनके डार्क सर्कल भी साफ़-साफ़ देखे जा सकते हैं।
अब इस भयानक जर्नी को शेयर करते हुए अब उर्फी ने लिखा, ”आप सभी के साथ अपनी लिप फिलर जर्नी शेयर कर रही हूं। मैं 18 साल की उम्र से लिप फिलर ले रही हूं, तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मेरे होंठ बहुत पतले हैं और मैं बड़े भरे हुए होंठ चाहती थी। मैं डॉक्टर के पास गई, हम इसे कम कीमत पर करने के लिए तैयार हैं और कई बार ऐसे रिजल्ट्स सामने आए! मुझे उन्हें ख़त्म करना पड़ा और ध्यान रखें कि ये अब तक की सबसे दर्दनाक चीज़ है !! मैं लोगों से ये नहीं कह रहा हूं कि इन्हें न लें, लेकिन सच में मैं जो कहना चाह रही हूं वो ये है कि फिलर्स या बोटोक्स लेते समय सावधान रहें।”
उर्फी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “मेरे पास अभी भी लिप फिलर्स बहुत हैं, बस मुझे पता है कि मेरे चेहरे पर क्या सूट करेगा और मुझे पता है कि अब कम ही ज्यादा है। किसी भी डॉक्टर के पास जाने से पहले अच्छे से रिसर्च करने के लिए सभी को प्रोत्साहित करना। मैं सच में हर किसी के लिए फिलर्स की वकालत करती हूं, अगर आपके मन में अपने चेहरे या शरीर के बारे में कुछ असुरक्षाएं हैं, तो खुद से या अपने चेहरे से नफरत करने के बजाय फिलर्स या सर्जरी का ऑप्शन चुनना बेहतर है, लेकिन सिर्फ एक बहुत अच्छे डॉक्टर से ही।”
अब उर्फी जावेद का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने अब अपने फैंस को सावधान कर दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र्स उनके इस पोस्ट की खूब तारीफें कर रहे हैं। इतनी सच्चाई देखकर हर कोई उनसे इम्प्रेस नज़र आ रहा है। वशी, उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ो की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनका बोल्ड अवतार हर किसी को चौंकाने का काम करता है। साथ ही उनका बिंदास एटीट्यूड भी अक्सर चर्चाओं में रहता है।