बोल्ड अवतार में Urfi Javed ने लगा दी आग, एक्ट्रेस ने अतरंगी अंदाज में खेला 'गुल्ली डंडा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोल्ड अवतार में Urfi Javed ने लगा दी आग, एक्ट्रेस ने अतरंगी अंदाज में खेला ‘गुल्ली डंडा’

बॉलीवुड की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर सुर्ख़ियों

बॉलीवुड की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल उर्फी हर बार पैपराजी के सामने ऐसे कपड़े पहन कर आ जाती हैं जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती हैं। इसी के साथ उर्फी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने लाइफ से जुडी पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। ऐसे में अब उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर एक और नया पोस्ट शेयर कर दिया हैं। जो देखते के साथ ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल होनी भी शुरू हो गयी हैं। 
1693204540 [image] 8241046
दरअसल उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट साझा की हैं। जो इस वक़्त इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बना हुआ हैं। अपने इस नए लुक में उर्फी बोल्ड टॉप पहने ‘गुल्ली डंडा’ खेलते हुए दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में ऑरेंज कलर का फुल बाजू टॉप पहने नजर आ रही हैं। ये टॉप फ्रंट से सिर्फ एक पतली-सी डोरी पर टिका हुआ है और बाकि ओपन है। ओपन टॉप पहने उर्फी बोल्ड अंदाज में पोज देते नजर आ रही है। इस तस्वीर में वो एक हाथ में स्टिक लेकर स्नूकर गेम की टेबल पर पोज कर रही हैं। इसके साथ ही उर्फी ने इस पोस्ट के कैप्शन में ‘गुल्ली डंडा’ लिखा है।

उर्फी जावेद का ऐसा अवतार देखने के बाद लोग खुद को उनके पोस्ट पर कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं। उर्फी हर बार अपने ड्रेस के साथ कुछ ऐसा क्रिएटिव कर जाती हैं जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाते हैं। वही अब उर्फी के इस पोस्ट पर यूजर्स के ढेरो कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की- ‘कोई इस दीदी को बताओ की इसे गुली डंडा नहीं बल्कि स्नूकर कहते हैं’, 
1693204602 1
1693204610 2
1693204616 3
1693204630 [image] 9788945
वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की- ‘आपके पास कपडे नहीं हैं तो हमारे ले जाओ, लेकिन अश्लीलता मत फैलाओ’, वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया हैं की- ‘मैं आपको बनारसी साड़ी में देखना चाहती हूं, एकदम रेखा स्टाइल में, प्लीज एक बार जरूर पहनना’ वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर यूजर्स लगातर उर्फी की तारीफ और ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं। 
1693204644 [image] 8079454
उर्फी के करियर की बात करें तो उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की और फिर बाद में धीरे-धीरे कई टीवी सीरियल जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है, मेरी दुर्गा आदि में नजर आईं। बिग बॉस ओटीटी में भी उर्फी ने अपनी ड्रेस के जरिए काफी सुर्खियां बटोरी थी। बता दे की उर्फी अपनी अजीबोगरीब ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से लाइमलाइट में छाई रहती हैं। वो कभी खाने की चीजों से, तो कभी ब्लेड जैसी घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों से ड्रेस बनाकर उसे पहने दिखाई देती हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।