गणपति बप्पा की भक्ति में डूबी Urfi Javed ने गाया भजन, सूट पहने देख पहली नजर में लोग खा गए धोखा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गणपति बप्पा की भक्ति में डूबी Urfi Javed ने गाया भजन, सूट पहने देख पहली नजर में लोग खा गए धोखा

गणेश चतुर्थी के त्यौहार को लेकर तमाम फिल्मी सितारों के साथ अब लगता है उर्फी जावेद पर भी

उर्फी जावेद अपने
अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और फैशन के लिए जानी जाती है। उर्फी बेहद बोल्ड तरीके से अपने हर एक
आउटफिट को कैरी करती है। उर्फी जावेद अपने एक से बढ़कर एक कपड़ो की वजह से जमकर लाइमलाइट में बनी रहती है। उर्फी को उनके फैशन के लिए तारीफों से ज्यादा
लोगों की नफरत झेलनी पड़ती है। सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उन्हें उनके कटे-फटे
आउटफिट को लेकर जमकर ट्रोल करते है, लेकिन हाल ही में उर्फी ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देखने के बाद अब लोग उन्हें पहली नजर में पहचान ही नहीं पा रहे है। 

1661851669 134 उर्फी जावेद अक्सर
ऐसे कपड़े पहनती है जिसके बारे में किसी
ने पहले कभी सोचा भी नहीं होगा। कभी रस्सी, कभी कांच, कभी ब्लेड, तो कभी पत्थर उर्फी
इन तमाम चीजों से बनी ड्रेस को पहन चुकी है। हाल ही में उर्फी का नाम एक बार फिर
से चर्चा में बना है। अब उर्फी का नाम आते ही लोगों को लगने लगता है कि उन्होंने
दोबारा अपने कपड़ो के साथ कोई एक्सपेरिमेंट किया होगा, लेकिन इस बार अपने बोल्ड
अवतार को छोड़ उर्फी पूरी तरह से भक्ति में डूबी हुई नजर आ रही है।  

गणेश चतुर्थी के त्यौहार को लेकर तमाम फिल्मी सितारों के साथ अब
लगता है उर्फी जावेद पर भी गणपति बप्पा का रंग चढ़ने लगा है। हाल ही में उर्फी का
एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपने बोल्ड ड्रेस को
छोड़कर उर्फी लाल कलर का एक बेहद खूबसूरत सूट पहने नजर आ रही है। इसके साथ उर्फी गणपति
बप्पा का भजन
श्री गणेशाय
धीमहि
गाती नजर दिख रही है। इस वीडियो पर कमेंट कर लोग अब उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। 

1661850964 screenshot 2

1661850970 screenshot 4

1661850985 screenshot 1

हमेशा बोल्ड और
हॉट अवतार में नजर आने वाली उर्फी आज ट्रेडिशनल कपड़ो में नजर आई तो, फैंस ने भी खुले
दिल से उनकी तारीफ कर दी। एक यूजर ने लिखा,
इस ड्रेस में आप
बहुत प्यारी लग रही है
’,  तो वहीं किसी ने लिखा,आप प्लीज हमेशा ऐसे ही कपड़े पहना करो, तो वहीं कुछ लोगों ने तो ये तक कमेंट कर लिखा कि उर्फी को
ट्रेडिशनल कपड़ो में देखकर वो पहली नजर में पहचान में ही नहीं आ रही है।

1661851744 236285502 537768224011041 8021324317666574839 n

उर्फी को ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन में देखा जा चुका है।
शो में तो उर्फी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई, लेकिन शो के बाहर आते ही
उर्फी ने जमकर लाइमलाइट बटोरी। उर्फी के फैशन की अक्सर चर्चा होती है और कई बार इस
वजह से
उर्फी को ट्रोल भी होना पड़ता है। हालांकि उर्फी
ने इन बातों को कभी अपने दिल पर नहीं लिया और लगातार ऐसे अटपटे आउटफिट के साथ
लोगों के बाच आती रही। हाल ही में सामने आया उर्फी का ये बदला हुआ 
ट्रेडिशनल अंदाज लोगों को
काफी पसंद आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।