Urfi Javed का अतरंगी फैशन सेंस खुद एक्ट्रेस पर पड़ गया भारी, बीच सड़क पर गिर पड़ी उर्फी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed का अतरंगी फैशन सेंस खुद एक्ट्रेस पर पड़ गया भारी, बीच सड़क पर गिर पड़ी उर्फी

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल उर्फी आए दिन पैपराजी के सामने ऐसे कपडे पहन कर आ जाती है जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं। ऐसे में उर्फी ने एक बार फिर से ऐसी हरकत कर दी है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया हैं। उर्फी ने इस बार कुछ ऐसा पहन लिया हैं जिसका भुक्तान भी खुद उर्फी को ही करना पड़ा हैं। 
1686893032 305062717 1508776259527761 3378687960432053726 n
दरअसल उर्फी जावेद की अब एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें हमेशा की तरह उर्फी अंतरगी कपड़ों में बन ठन कर निकली थीं। इस दौरान वो लॉन्ग प्लाजो पैंट और रिवीलिंग से टॉप में नजर आई। ऐसे में उर्फी जावेद एक फैंस संग फोटो क्लिक करवा रही थीं कि तभी अचानक से गिर पड़ी। इस दौरान उर्फी काफी शर्मिंदा हो गईं जैसे तैसे उन्होंने उठने की कोशिश तो की लेकिन कभी वो प्लाजो पैंट में फंस गईं तो कभी अपनी ही हाई हील्स में। बड़ी मुश्किल से उर्फी को पकड़कर उठाया गया।

वही अब उर्फी के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘अमिताभ बच्चन का फुल पेंट पहनेंगी तो ऐसा ही होगा न’, वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘ये खड़े खड़े कैसे गिर गईं’, वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की- ‘रोज ही तो गिरती है आज थोड़ा और गिर गई’, तो वही कुछ उर्फी के ऊप्स मोमेंट को इस तरह वायरल करने के जमकर फटकार लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। 
1686894627 328675738 511193881125113 2009924126202054346 n
वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर यूजर्स लगातार उर्फी को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। बता दे की यह पहली बार नहीं है जब उर्फी को उनके कपडे को लेकर ट्रोल किया जा रहा है बल्कि उर्फी जब भी इस तरह के अजीबो-गरीब कपडे पहन कर आती है उन्हें इसी तरह से ट्रोल किया जाता हैं। 
1686894657 340512780 3544506182436985 7793733314274579035 n
हालांकि उर्फी खुद कई बार कह चुकी है की उन्हें इस तरह के ट्रॉल्लिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। वो वही करेंगे जो उन्हें पसंद आएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।