उर्फी जावेद की ड्रेस देख लोगों को आया 'पर्दा है पर्दा' गाने की याद,ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सबकुछ हुआ पर्दाफाश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद की ड्रेस देख लोगों को आया ‘पर्दा है पर्दा’ गाने की याद,ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सबकुछ हुआ पर्दाफाश

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी लुक को लेकर पैपराजी

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी लुक को लेकर पैपराजी के कैमरों में स्पॉट होती रहती हैं। उर्फी हर दिन अपने कपड़ो के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। वही इसके लिए कई बार एक्ट्रेस को ट्रॉल्लिंग का भी शिकार होना पड़ता हैं। वही इस बीच उर्फी का एक और नया लुक अब सामने आ गया हैं। जिसे देखने के बाद लोगों को अचानक ‘पर्दा है पर्दा’ गाने की याद आ गयी हैं। 
1670483602 277923214 115540347772499 1663041987148514331 n
दरअसल उर्फी जावेद की नई ड्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वही उर्फी की इस ड्रेस पर लोग जमकर कमेंट भी करते दिख रहे हैं ।उर्फी जावेद को देर शाम को मुंबई के जुहू इलाके में स्पॉट हुई हैं। उर्फी जावेद को देखते ही पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए बेताब दिखे। दरअसल, इस बार उर्फी ग्रीन कलर की नेट की ड्रेस पहनकर घर से निकलीं, इसके साथ उर्फी ने चेहरे पर नकाब स्टाइल में मास्क लगाया हुआ है। 
1670483614 278222344 1674341086253368 4387970138612298801 n
वही उर्फी का अब ये नया लुक देख फैंस जमकर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं। कुछ लोग जहां उर्फी की इस ड्रेस को पसंद कर रहे है तो वही कुछ लोग एक्ट्रेस की ड्रेस पर जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स उर्फी की इस ड्रेस पर कमेंट करते हुए उनकी जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग उनसे इस तरह की ड्रेस न पहनने की गुजारिश करते भी दिख रहे हैं। 

कमेंट करते हुए जहां एक यूजर ने लिखा, ‘ हद है मैम! आपने नेट को भी नहीं छोड़ा।’ तो वही एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस अवतार में क्यों आई हो?’ एक यूजर ने लिखा, कोई इसको इंडिया से बहार भगाओ यार’ वही एक यूजर ने तो  उनकी इस ड्रेस को मच्छरदानी तक बता दिया। 
1670483653 318302686 1322303978520397 2252621117736919183 n
1670483664 capture
1670483670 capture csc
वही ये पहली बार नहीं है जब उर्फी को इस तरह के कमेंट और इस तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं। बल्कि उर्फी जब भी इस तरह के कपडे पहनकर आती हैं। एक्ट्रेस को यूजर्स इसी तरह के कमेंट पास करते हुए दीखते हैं। वही उर्फी इन दिनों MTV का फेमस रियलिटी स्प्लिट्सविला में नजर आ रही हैं। जहां शो में भी उर्फी अपने हुस्न के जलवे दिखाते हुए नजर आ रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।