फॉर्मल कपड़ो में बॉडी ढक सुधरी नज़र आई Urfi Javed, 3 सेकंड बाद क्या हुआ 'पीछे देखों पीछे'! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फॉर्मल कपड़ो में बॉडी ढक सुधरी नज़र आई Urfi Javed, 3 सेकंड बाद क्या हुआ ‘पीछे देखों पीछे’!

उर्फी जावेद अपने नए लुक के साथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, इस

उर्फी जावेद अपने नए लुक के साथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कुछ देर पहले उन्होंने अपना एक नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। अपने कपड़ो से सनसनी मचाने वाली उर्फी ने अब जो पहना है उसे देखने के बाद किसी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। 
1675677845 ahr0chm6ly9wynmudhdpbwcuy29tl21lzglhl0ztn2fjt0nhwufbdmjuzs5qcgc=
दअरसल, लम्बे समय बाद वो कुछ ढंग का पहने हुए नज़र आईं। इस बार उन्होंने तमीज़ से अपनी पूरी बॉडी को कवर किया हुआ था। दरअसल, इस वायरल वीडियो के लिए अब उर्फी ने अपने लिए फॉर्मल ऑउटफिट चुना था। इस फॉर्मल अवतार में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन फैंस तो सिर्फ इसी बात से खुश हो गए कि उर्फी ने आखिरकार पूरे कपड़े पहन ही लिए। 
1675677855 fmfvng8aeayp30d
मगर 3 सेकंड बाद इस वीडियो में जो हुआ उसके बाद हर कोई अपना माथा पीटने पर मजबूर हो गया। उर्फी जावेद ने इस बार भी सभी को अपने आउटफिट से सरप्राइज कर दिया। आपको बता दें, उन्होंने वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट्स और बो-टाई लगाई हुई है। इसके अलावा उन्होंने बालों का बन बनाकर खूबसूरत सा मेकअप किया हुआ है। 

मगर जैसे-जैसे कैमरा जूम आउट होता है, पीछे शीशे में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। दरअसल, वीडियो में कुछ सेकंड बाद ही उर्फी जावेद के पीछे लगे आइने में नजर आता है कि उर्फी की ड्रेस पीछे से पूरी तरह ओपन है। यानी वीडियो की शुरुवात में जिन लोगों को लग रहा था कि अब उर्फी सुधर गई हैं, उनकी ग़लतफहमी दूर हो गई। 

1675677868 urfi javed in bhagwa
ऐसे में अब इस वीडियो पर लोगों के ज़बरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। अब एक यूज़र ने रियेक्ट करते हुए लिखा, ‘पहला इम्प्रेशन ऐसा था कि मुझे लगा ये सुधेरगी…. पर 3 सेकंड बाद इसने बता ही दिया, मैं उर्फी हूं और मैं कभी नहीं सुधर सकती।’ तो कोई बोला, ‘पीछे  देखों पीछे!’ एक शख्स ने कमेंट किया, ‘ये पीछे से कौन-सा पागल कुत्ता काट गया उर्फी जी को……?’ वहीं, एक यूज़र ने लिखा, ‘एक काम करो तुम धंधा चालू करो, नाईट का बहुत पैसा मिलेगा।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।