Urfi Javed का भरी महफिल में फूटा गुस्सा, कपड़ों पर कमेंट करने पर पैपराजी की जमकर लगा दी क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed का भरी महफिल में फूटा गुस्सा, कपड़ों पर कमेंट करने पर पैपराजी की जमकर लगा दी क्लास

‘बिग बॉस ओटीटी’ से अपनी पहचान लोगों के बीच बनाने वाली उर्फी जावेद के फैशन सेंस से हर

उर्फी जावेद के अतरंगी
और हटके आउटफिट अक्सर चर्चा में बने रहते है। उर्फी अक्सर अपने
कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती है और उनके लुक को देखकर लोगों को काफी हैरानी भी होती है। उर्फी जावेद को उनके फैशन सेंस के लिए तारीफों से ज्यादा ट्रोलिंग
का सामना करना पड़ता है, लेकिन उर्फी को इन सारी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और
वो बिना किसी झिझक के अपने नए नए लुक्स के साथ लोगों के बीच आती रहती है। हमेशा बिंदास रहने वाली उर्फी का हाल ही में एक ऐसा अंदाज देखने को मिला जो शायद
पहले देखा नहीं गया होगा। एक इवेंट के दौरान उर्फी मीडिया पर जमकर गुस्सा करती हुई
नजर आई।

1662525095 278151683 1034595410765293 5541105314617285851 n

‘बिग बॉस ओटीटी’ से
अपनी पहचान लोगों के बीच बनाने वाली उर्फी जावेद के फैशन सेंस से हर कोई वाकिफ है।
उर्फी अक्सर अपने एक से बढ़कर एक आउटफिट के साथ मीडिया के सामने आती रहती है, लेकिन
हाल ही में मुंबई में एक म्यूजिक लॉन्च इंवेंट में पहुंची उर्फी जावेद का पैपराजी पर इस
कदर गुस्सा फूटा जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल
मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

Mumbai Police arrests Man Who Threatened Urfi Javed- उर्फी जावेद को रेप की  धमकी देकर बुरा फंसा शख्स, मुंबई पुलिस ने हाथ में लगाई हथकड़ी

दरअसल, मंगलवार
शाम उर्फी मुंबई के अंधेरी में एक म्यूजिक लॉन्च इंवेंट में पहुंचीं हुई थी। इस
इंवेंट के लिए उर्फी ने ग्रीन कलर का बैकलेस ड्रेस कैरी किया हुआ था, जिसपर सबकी नजरें अटक गई थी। इस दौरान उर्फी पैपराजी के
सामने भड़कती हुई कहने लगी कि जब वो
झलक दिखला जाके इवेंट में आई थीं तो
किसी ने उनके कपड़ों पर कमेंट किया था कि आज उन्होंने ढंग के कपड़े पहने हैं। वायरल
हो रहे वीडियो में उर्फी काफी गुस्से में दिख रही हैं।

इसके साथ ही उर्फी
कहती हैं
,आज के बाद कोई उनके कपड़ों पर कमेंट नहीं
करेगा। तुम्हें अगर कपड़ों पर कमेंट करना है ना तो अपनी गर्लफ्रेंड
, अपनी बहन और मां पर जाकर करो। मेरे कपड़ों पर आज
के बाद किसी ने फिर से ऐसे कमेंट किया तो मैं…. मैं तुम सबकी बहुत रेस्पेक्ट
करती हूं और बदले में वही उम्मीद करती हूं।
उर्फी की इन बातों को सुनकर वहां मौजूद हर कोई हैरान
रह गया। उर्फी को अक्सर उनको कपड़ो को लेकर कई सारी बातें सुननी पड़ती है, लेकिन इस
बार उर्फी अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाई और उनका गुस्सा पैपराजी पर फूट पड़ा।

1662525203 305018958 2157444451083597 5631698774630612393 n

दरअसल, कुछ दिनों पहले
ही उर्फी जावेद
झलक दिखला जा 10′
की लॉन्च पार्टी में पहुंची थीं। इस इंवेंट के
लिए उर्फी ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस कैरी
की हुई थी। उस दौरान ही किसी ने उनके कपड़ो को देखकर कमेंट किया था कि आज ये ढंग
के कपड़े पहनकर आई। बस उसी का गुस्सा म्यूजिक लॉन्च इंवेंट में उर्फी ने मीडिया पर
निकाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।