उर्फी जावेद ने अपने फैशन सेंस से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है। उर्फी जावेद इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई एशियन की लिस्ट में 43वें नंबर पर आई हैं। आपको बता दें, 43वां नंबर हासिल कर एक्ट्रेस ने अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, सारा अली खान और दिशा पाटनी जैसी मशहूर एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया है।
लेकिन इसके बावजूद उन्हें समाज में न इज़्ज़त मिल पा रही है और न ही सेफ्टी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब उर्फी जावेद को एक बार फिर रेप और जान से धमकी मिली है। आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब उर्फी को ऐसे थ्रेट्स आ रहे हो अक्सर ही एक्ट्रेस को इन धमकियों से गुज़ारना पड़ता है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इस बार रेप और जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स कोई अनजान नहीं बल्कि उर्फी की जान-पहचान का है।
जिसका खुलासा अब खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर पूरी घटना बताई और साथ ही उस शख्स की फोटो भी शेयर कर डाली। हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस स्क्रीनशॉट में धमकी भरे मैसेज लिखे हुए हैं। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, ‘3 साल पहले ये शख्स मेरा ब्रोकर था। इसने अचानक मुझे मैसेज करना शुरू कर दिया और यहां तक की फोन पर मुझे रेप और जान से मारने की धमकी तक दी।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘ये एक जान पहचान का आदमी है। अब आप हिंदुस्तानी भाऊ जैसे लोगों के साथ समस्या देख सकते हैं। यहां तक कि कोई भी सोचता है कि वो फोन कर, मेरा रेप करने और मुझे मारने की धमकी दे सकता हैं वो भी इसलिए कि मैंने अपने शरीर पर क्या पहना है।’
इसके बाद अपनी अगली स्टोरी में उर्फी ने उस शख्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये है वो आदमी, दुर्भाग्य से मैं इंडिया में नहीं हूं वरना इसकी शिकायत जरूर करती। आशा करती हूं आप इसकी असली वजह देख सकते होंगे। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि एक आदमी ने खुलेआम मुझे धमकी देने का फैसला किया था। इसी वजह से अब दूसरे लोगों को लगता है कि कॉल करके जान से मारने और रेप की धमकी देना ठीक है।’
उर्फी ने अपनी आखिरी स्टोरी पर लिखा, ‘इस तरह की धमकी मुझे रोज मिल रही हैं, इसलिए ये मेरे लिए नया नहीं है। मुझे पता है इसे नॉर्मलाइज करना ठीक नहीं है लेकिन यही मेरा सच है! आपको पता है मैं ऊपर से भले ही दिखाती हूं कि इन धमकियों से मुझे फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि मुझे अंदर से घंटा फर्क नहीं पड़ता। मैं सिर्फ कॉल से डरने वाली नहीं हूं। और हां आपको याद दिला दू मैं मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सीख रही हूं।’