उर्फी जावेद को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, इस बार कोई अनजान नहीं है धमकी देने वाला शख्स! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, इस बार कोई अनजान नहीं है धमकी देने वाला शख्स!

अब उर्फी जावेद को एक बार फिर रेप और जान से धमकी मिली है। ये पहली बार नहीं

उर्फी जावेद ने अपने फैशन सेंस से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है। उर्फी जावेद इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई एशियन की लिस्ट में 43वें नंबर पर आई हैं। आपको बता दें, 43वां नंबर हासिल कर एक्ट्रेस ने अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, सारा अली खान और दिशा पाटनी जैसी मशहूर एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया है। 
1671086265 301700125 5753830064648932 7996041434394256009 n
लेकिन इसके बावजूद उन्हें समाज में न इज़्ज़त मिल पा रही है और न ही सेफ्टी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब उर्फी जावेद को एक बार फिर रेप और जान से धमकी मिली है। आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब उर्फी को ऐसे थ्रेट्स आ रहे हो अक्सर ही एक्ट्रेस को इन धमकियों से गुज़ारना पड़ता है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इस बार रेप और जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स कोई अनजान नहीं बल्कि उर्फी की जान-पहचान का है। 
1671086276 313333314 812026083381178 240795059523589040 n
जिसका खुलासा अब खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर पूरी घटना बताई और साथ ही उस शख्स की फोटो भी शेयर कर डाली। हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस स्क्रीनशॉट में धमकी भरे मैसेज लिखे हुए हैं। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, ‘3 साल पहले ये शख्स मेरा ब्रोकर था। इसने अचानक मुझे मैसेज करना शुरू कर दिया और यहां तक की फोन पर मुझे रेप और जान से मारने की धमकी तक दी।’
1671086140 t1
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘ये एक जान पहचान का आदमी है। अब आप हिंदुस्तानी भाऊ जैसे लोगों के साथ समस्या देख सकते हैं। यहां तक कि कोई भी सोचता है कि वो फोन कर, मेरा रेप करने और मुझे मारने की धमकी दे सकता हैं वो भी इसलिए कि मैंने अपने शरीर पर क्या पहना है।’ 
1671086240 u1
इसके बाद अपनी अगली स्टोरी में उर्फी ने उस शख्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये है वो आदमी, दुर्भाग्य से मैं इंडिया में नहीं हूं वरना इसकी शिकायत जरूर करती। आशा करती हूं आप इसकी असली वजह देख सकते होंगे। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि एक आदमी ने खुलेआम मुझे धमकी देने का फैसला किया था। इसी वजह से अब दूसरे लोगों को लगता है कि कॉल करके जान से मारने और रेप की धमकी देना ठीक है।’
1671086100 t3
उर्फी ने अपनी आखिरी स्टोरी पर लिखा, ‘इस तरह की धमकी मुझे रोज मिल रही हैं, इसलिए ये मेरे लिए नया नहीं है। मुझे पता है इसे नॉर्मलाइज करना ठीक नहीं है लेकिन यही मेरा सच है! आपको पता है मैं ऊपर से भले ही दिखाती हूं कि इन धमकियों से मुझे फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि मुझे अंदर से घंटा फर्क नहीं पड़ता। मैं सिर्फ कॉल से डरने वाली नहीं हूं। और हां आपको याद दिला दू मैं मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सीख रही हूं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।