उर्फी जावेद को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, शार्प शूटर बोला- पोस्ट डिलीट करो वरना... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, शार्प शूटर बोला- पोस्ट डिलीट करो वरना…

उर्फी जावेद एक बार फिर से चर्चा में आ गई है, एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले ही सोशल

बिग बॉस फेम उर्फी जावेद अपने अजीबों-गरीब फैशन सेंस की वजह से हमेशा
सुर्खियों के बाजार में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने अतरंगी अंदाज से सभी
को हैरान कर देती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने  पत्थरों की बनी ड्रेस पहनकर खूब सुर्खियां बटोरी
थी। वहीं अब एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है मगर इस बार उर्फी अपने
बोल्ड आउटफिट की वजह से नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में
बनी हुई है।

1661060594 274340503 359326969169210 8788559483284861086 n

दरअसल, उर्फी जावेद ने अभी हाल में खुलासा किया था, उन्हें एक आदमी हैरेस कर रहा था। इसको लेकर उर्फी जावेद ने
एक पोस्ट भी शेयर थी
, उसमें उन्होंने
सब कुछ बताया था और साथ ही लड़के की फोटो भी शेयर की थी। जिस पर एक्शन लेते हुए
पुलिस ने उस लड़के को गिरफ्तार भी कर लिया है
, अब इन सब के बाद उर्फी के साथ कुछ ऐसा हो रहा है, जिसके बाद एक्ट्रेस थोड़ा डर गई है। उर्फी ने बीती
रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर अपने डर की वजह का खुलासा किया
है।

Obed Afridi Height, Age, Girlfriend, Biography & More » StarsUnfolded

बता दें कि उर्फी जावेद हैरेस मामले में ओबेद अफरीदी नाम के लड़के को गिरफ्तार
किया गया है
, जिसके बाद से उर्फी
की सोशल मीडिया लेकर बी-टाउन तक में खूब चर्चा हो रही है। लेकिन इन सब के बीच अब
उर्फी जावेद को पोस्ट हटाने के लिए धमकी दी जा रही है। उर्फी को जान से मारने की
धमकी मिल रही है इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।

1661060882 300169715 1269525196919619 6619173556541189897 n

उर्फी जावेद ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है,
जिसमें उन्होंने लिखा है, “ओबेद अफरीदी और इसके सो कॉल्ड बेस्टफ्रेंड/
गर्लफ्रेंड ने शार्प शूटर से मुझे फोन करवाया है कि मैं अपना पोस्ट डिलीट कर दूं।
उर्फी ने आगे लिखा कि जब कोई लड़की अपने लिए खड़ी होती है तो
, वो असल में सब महिलाओं के लिए खड़ी होती है।

1661060893 300967752 479211780693897 8614599581148523574 n

इस पोस्ट के सामने आने के बाद उर्फी जावेद के फैंस काफी परेशान हो गए है। उर्फी
ने इसके अलावा ओबेद अफरीदी के बारे में एक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है
, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये आदमी 100 से ज्यादा लड़कियों को परेशान कर
चुका है
, उन लड़कियों ने मैसेज कर के ये बात मुझे बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।