उर्फी जावेद ने एक बार फिर चलाया अपने लुक्स का जादू, पहनी 20 किलो की ग्लास की ड्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद ने एक बार फिर चलाया अपने लुक्स का जादू, पहनी 20 किलो की ग्लास की ड्रेस

कपड़ों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी ने इस बार 20 किलो की ड्रेस पहनी। ये

उर्फी जावेद जिनका नाम सुनते हैं अब हम उनके लुक्स को इमेजिन करने लगते हैं। ऐसा ही होता है न? दरअसल आज कल उर्फी जावेद का जब भी नाम लिया जाता ही या कहे तो जहां कही भी स्पॉट किया जाता हैं। उनके किसी अतरंगी स्टाइल को लेकर किया जाता हैं या उनके अजीबो-गरीब ड्रेस को लेकर किया हैं।  और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।  उर्फी को एक बार फिर अपने ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा हैं।  
1653202462 278762737 511872647083499 274067761903208282 n
उर्फी ने 20 किलो ग्लास की पहनी  ड्रेस
दरअसल अपने कपड़ों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी ने इस बार 20 किलो की ड्रेस पहनी।  ये 20 किलो के शीशे का आउटफिट था जिसमे उर्फी काफी ग्लैमरस लग रही थीं।  उर्फी ने ये ड्रेस एक खास मौके पर पहनी। जहां उर्फी के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। और  इसका जश्न मनाने के लिए उर्फी ने एक पार्टी दी और उसी इसी पार्टी में  उर्फी का ये हॉट अंदाज दिखा। 
ऐसा थी उर्फी की ये ख़ास ड्रेस 
वही उर्फी ने यह सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी जिसमे बाहर ग्लास लगा था।  ये पार्टी एक क्लब में हुई और इसमें कई सेलिब्रिटी भी आए थे।  जिसमे राखी सावंत, अक्षित सुखिजा संग कई स्टार्स शामिल थे।  वही अब उर्फी के इस लुक पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।  और हमेशा की तरफ उर्फी की ये पिक्चर पर जम  के व्यूज और कम्मेन्ट्स आ रहे हैं।
1653202627 278023060 1349692912194988 8927230747967622075 nयूजर्स ने किया जमकर कमेंट 
1653202643 278235105 325135802862547 3087783064839034410 n
वही इस आउटफिट के साथ उर्फी ने कांच के टुकड़ों से बना एक पीस पहना हुआ था, जिसे उर्फी ने श्रग की तरह कैरी किया हुआ था।  जिससे देखने के बाद यूजर्स के मन में कई सवाल भी खड़े होने लगे थे।  जहां कई यूजर्स ने कमेंट कर यह पूछा की ‘वह इस तरह से बैठेंगी कैसे?’ दूसरे ने लिखा है, ‘वह ट्रेवल कैसे कर सकती हैं?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।