सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद सबको चौंकाने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती। रोज़ नए- नए क्रिएटिव आइडियाज उनके दिमाग में आ ही जाते है जिसे वो चंद मिंटो में साकार भी कर देती है। अब तक उनके जितने भी लुक सामने आये है सब के सब अतरंगी रहे है। वो नार्मल कपड़ो में कम ही नज़र आती है शायद इसलिए इंडस्ट्री में उनके नाम की इतनी बाते होती है।
उर्फी समझ चुकी है जो दीखता है वही बिकता है। ऐसे में वो अपना एक और नया अंदाज़ दिखाने आ गयी है। इसी बीच एक बार फिर से उर्फी अपने नए लुक से फैंस के होश उड़ा रही है। उर्फी का लुक देख आप भी हैरान हो जाएंगे। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उर्फी एक बार फिर से बोल्डनेस की हदें पार करती दिख रही हैं।
उर्फी ने अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए इस बार जो किया उस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने ब्लू कलर की बिकिनी पहनी हुई है। लेकिन इस बिकिनी के ऊपर उर्फी ने कपड़ों से डोरी का एक जाल सा बनुकर पहना है। उन्होंने इसी डोरी से जाल बनाकर श्रग और साइड स्लिट स्कर्ट तैयार की है।
इस जाल से उर्फी की पूरी बॉडी साफ नजर आ रहा है। उनके इस लुक को देखकर एक बार फिर से हर कोई अपना सिर पकड़ने पर मजबूर हो गया है। एक बार फिर लोगों का दिमाग चकरा गया है। अब वो फिर से उर्फी अपने इस लुक की वजह से ट्रोल हो रही हैं।
इस पर कमेंट कर यूजर बोल रहे है, कुछ तो छोड़ दे कि अब मेटगाला जाकर ही मानोगी। तो कोई उनका ये लुक देख बोला जाल में फंसी हुई मछली। वो कुछ लोगो को एक्ट्रेस का फैशन सेंस इतना पसंद आ रहा है कि उनकी तारीफे करते नहीं थक रहे।