Urfi Javed ने अब गजरे से बनाया स्कर्ट, टॉप न होने पर बोले यूज़र्स 'कोठे पे जा बहन तू उसी काबिल है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed ने अब गजरे से बनाया स्कर्ट, टॉप न होने पर बोले यूज़र्स ‘कोठे पे जा बहन तू उसी काबिल है’

उर्फी जावेद अपने इस लेटेस्ट वीडियो में गज़रे से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद

उर्फी जावेद का नाम आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाता ही रहता है। एक्ट्रेस अपने काम से कम और अपने कपड़ो से ज़्यादा लाइमलाइट बटोरने के लिए जानी जाती हैं। वहीं रमज़ान के पाक महीने में भी उर्फी का वहीं पुराना सिलसिला जारी है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने एक से हटकर एक वीडियो लगातार पोस्ट करती जा रही हैं। वहीं, अब उर्फी ने कुछ ऐसा कर डाला है जिसके बाद लोग उन्हें भर-भरकर गालियां देते नज़र आ रहे हैं। 
1681118173 338775759 945254983279416 7583591695400078300 n
इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो अब उर्फी को कोठे पर जाने की नसीहत भी दे डाली है। दरअसल, हाल ही में उर्फी अपने नए लुक के साथ सामने आईं। इस बार उन्होंने ट्रेडिशनल अंदाज़ में हाथों पर महावर लगाए और गजरे भी पहने। लेकिन इसमें भी एक खास ट्विस्ट है। आपको बता दें, अब उर्फी ने गज़रे से अपने नए ऑउटफिट को तैयार किया है। 
1681118184 333209938 900453547963319 1754317316591271139 n
उर्फी जावेद अपने इस लेटेस्ट वीडियो में गज़रे से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। जी हां, उर्फी जावेद ने गज़रे से अपनी स्कर्ट डिज़ाइन की है, हालांकि उन्होंने टॉपलेस होकर ये वीडियो बनाया है जिसकी वजह से वो एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। रमजान के महीने में उर्फी की ये हरकत देख लोग बुरी तरह भड़क गए और कमेंट सेक्शन में उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। 

एक यूजर ने लिखा, ‘रमजान का ख्याल कर लें प्लीज।’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘जिस्म दिखाकर पैसे कमाती है… इससे अच्छा था कहीं पर भीक मांग लेती।’ तो कोई लिखता है, ‘प्लीज इसकी ID बन कर दो। किस टाइप की न्यूडिटी एक्स्प्लोर कर रही है ये। इसके लिए एक अलग प्लेटफार्म बनाएं। जहां ये जो भी पहनना चाहे वो पहन सके। ये तो इसका कपड़े न पहनने के बराबर है।’

1681118197 screenshot 2
1681118205 screenshot 3
1681118215 screenshot 4
1681118225 screenshot 5
1681118235 screenshot 6
एक शख्स ने कमेंट किया, ‘ये कितनी भयानक औरत है। ठीक है देखने के नजरिए का फर्क होता है पर इतना फर्क तो नहीं है न। इतना एक्सपोज़ करने की क्या ज़रूरत है। कपड़ो का कम पहनना और न पहनना दोनों में डिफरेंस है। मॉडर्निटी ठीक है लेकिन कुछ लिमिट्स होनी चाहिए। क्यों न आदिवासियों की बस्ती में जाके रहती हो। वहां ये सब चलता  है।’ तो आखिर में एक यूज़र बोले, ‘अब मुजरा भी करने लग गई। कोठे पे जा बहन तू उसी काबिल है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।