उर्फी जावेद अपने एक्सपेरिमेंट्स की वजह से दुनिया भर में मशहूर हो गई है। उनकी फैशन सेंस से हर कोई हिल गया है। आये दिन एक्ट्रेस का कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहता है। उनके कटे- फिटे कपड़ो को देखनी की अब मानो लोगो को आदत सी हो गई है। वही अब कुछ लोगो को तो उर्फी जावेद का फैशन सेंस पसंद भी आने लगा है। उनके कमैंट्स सेक्शन में अब ट्रॉल्लिंग से कही ज़्यादा उनकी तारीफे देखन को मिलती है।
ऐसे में अब अपने फैंस के लिए उर्फी ने अपना एक नया वीडियो जारी कर दिया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बोल्डनेस की हद पार लोगो को एक ख़ास मैसेज दिया है। लेकिन लोगो का ध्यान मैसेज पर कम और उर्फी पर ज़्यादा है। दरअसल, अब जो वीडियो सामने आया है उसमे वह पूरी तरह टॉपलेस नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी अपर बॉडी को अखबार से कवर कर रखा है और जींस का बटन भी खुला हुआ नज़र आ रहा है।
वीडियो के कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा- ‘कैप्शन के लिए आप फोटो देखिए।’ जब आप कैप्शन की तलाश में उर्फी जावेद की ये टॉपलेस तस्वीर देखते हैं तो आपका ध्यान उस अखबार पर जाता है जिससे उर्फी ने अपनी अपर बॉडी को कवर कर रखा है। उर्फी जावेद ने अखबार के ऊपर लिखा है- ‘Be Yourself।’
बता दे, उर्फी जावेद आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी। टॉपलेस होकर अखबार पढ़तीं उर्फी जावेद का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दे, लोग उनके नए वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार करते है।
किसी को देखना होता है कि वो अब क्या कमाल करेंगी और इस बार किस चीज़ के इस्तेमाल से वो अपने कपडे बनाएंगी। तो वही कुछ लोग इसलिए भी इंतज़ार करते है ताकि वो उन्हें ट्रोल कर सके। वही लेटेस्ट वीडियो की बात करे तो कमेंट बॉक्स में उन्हें हमेशा की तरह फिर मिक्स्ड रिएक्शन मिले है।