उर्फी जावेद ने 100 मोस्ट सर्च एशियन की लिस्ट मे बनाई जगह, कंगना, जान्हवी और कियारा को भी छोड़ा पीछे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद ने 100 मोस्ट सर्च एशियन की लिस्ट मे बनाई जगह, कंगना, जान्हवी और कियारा को भी छोड़ा पीछे

उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन है। उनका इंस्टाग्राम पर हर पोस्ट वायरल होता है। भले ही उनके इंस्टा

उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन है। उनका इंस्टाग्राम पर हर पोस्ट वायरल होता है। भले ही उनके इंस्टा पर 3.2 मिलियन फोल्लोवेर्स है जो बॉलीवुड सितारों के मुकाबले काफी कम है। लेकिन अब उर्फी बॉलीवुड की कई हसीनाओ को पीछे छोड़ दिया है। उर्फी हमेशा से ही बड़ी- बड़ी एक्ट्रेस ने बोल्डनेस के मामले मे टक्कर देती आई है। आपको बता दे, उर्फी हमेशा अपने कपड़ो को लेकर सुर्खियों मे बनी रहती है। 
1656409872 urfi javed bold photos reaction 164663858490
कोई उन्हें उनके एक्सपेरिमेंट्स को लेकर पसंद करता है, तो किसी का उनके ऑउटफिट देख सिर चक्रा जाता है। लेकिन अपने फैशन सेंस से उर्फी जावेद लगभग हर दिन सुर्खियां बटोरती हैं। वही कई बार उन्हें ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि उर्फी के चाहने वालों की कमी नहीं है तभी तो उनके हर एक वीडियो पर लाखों व्यूज और लाइक्स आते हैं। 
1656410079 serial actress urfi javed latest hot photos gallery 31590
उर्फी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं कि वह दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च की गई एशियन की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं। जी, हां, गूगल ने 100 सबसे ज्यादा सर्च हुए एशियन की लिस्ट निकली है, जिसमे उर्फी जावेद का भी नाम दर्ज़ है।
1656410056 7037773 photos 2022 06 28t142142276
सिर्फ यही नहीं बल्कि उर्फी ने कंगना रनौत और कियारा आडवाणी को पीछे छोड़ दिया है। उर्फी को लिस्ट में 57वां नंबर मिला है। वहीं जाह्नवी कपूर, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे, रकुल प्रीत सिंह, कृति सेनन, दिशा पाटनी सहित दूसरी एक्ट्रेसेस उर्फी से बहुत पीछे हैं। 

बता दें कि उर्फी को पिछले साल ‘बिग बॉस ओटीटी’ से पॉपुलैरिटी मिली। वह शो में कुछ ही दिन रहीं लेकिन बाहर निकलने के बाद वह मशहूर हो गईं। उर्फी ने कई टीवी सीरियल में काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान अपने अतरंगी कपड़ो से मिली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।