उर्फी जावेद ये एक ऐसा नाम है जो हर रोज़ आपको मीडिया की सुर्खियों में दिखाई और सुनाई देगा। कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब उर्फी लोगों की अटेंशन ग्रैब नहीं करतीं। आए दिन उनके अटपटे एक्सपेरिमेंट्स सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स भी अपना सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। उर्फी की ख़ास बात है उनकी क्रिएटिविटी जो वो अक्सर अपने कपड़ो पर दिखती हैं। दरअसल, उर्फी इसी लिए जानी जाती हैं कि वो किसी भी चीज़ से अपने कपड़ें डिज़ाइन कर सकती हैं।
हर सेकंड एक्ट्रेस को कोई न कोई अतरंगी आईडिया आ जाता है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो जाता है। दरअसल, उनके कपड़ें हटके होने के साथ-साथ बेहद बोल्ड भी होते हैं। साथ ही उन कपड़ो की लेंथ कुछ ऐसी होती है जिससे आम इंसान के शायद अंडर गारमेंट्स भी न बन पाएं। इसी बीच अब उर्फी ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। अब सोशल मीडिया पर उर्फी के लेटेस्ट पोस्ट ने सबका ध्यान खिंच लिया है। आपको बता दें, अब उर्फी जावेद कोई नया आउटफिट बनाने की बजाए कुछ नई तरह के इयर रिंग्स डिज़ाइन किए हैं।
दरअसल, अब उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो और एक वीडियो शेयर की हैं। इसमें वो गॉर्जियस ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। लेकिन उनके इस पोस्ट में 2 हाइलाइट्स हैं। पहले तो उनके इयर रिंग्स जो उन्होंने टमाटरों से बनाए हैं। जी हां, अब बढ़ते दामों के बीच उर्फी ने टमाटरों से अपने लिए इयर रिंग्स तैयार किया हैं क्योंकि उनका मानना है कि अब टमाटर भी सोने से कम नहीं हैं। ऐसे में वो दोनों कानों में टमाटर पहने हुए टमाटर कहते हुए नज़र आ रही हैं।
इसके अलावा इस पोस्ट में एक और चीज़ ऐसी है जिससे लोगों की नज़रें नहीं हट रहीं। दरअसल, इस आउटफिट में एक साइड कपड़ें ही नहीं है। ऐसे में उर्फी ने उन्होंने अपने एक साइड के ब्रेस्ट को हाथ से कवर किया हुआ है। वहीं, अपने दूसरे हाथ से वो टमाटर के मज़े लेती नज़र आ रही हैं। उनकी इन हरकतों को देख अब सोशल मीडिया यूज़र्स का गुस्सा भी भड़क उठा है। हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी जावेद के वीडियोज पर बेहिसाब हेट कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
ये पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के कुछ मिंटो बाद ही वायरल हो गया। अब इसपर लाखों लाइक्स और कमेंट आ गए हैं। आपको बता दें, उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के चलते आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं। वहीं, बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो उर्फी जावेद कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। वो बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने स्प्लिट्सविला में भी हिस्सा लिया था।