Urfi Javed ने डस्टबिन बैग और नाखून के बाद क्लोथ पिन से बनाई ड्रेस, देख आप भी कहेंगे क्या बात है! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi javed ने डस्टबिन बैग और नाखून के बाद क्लोथ पिन से बनाई ड्रेस, देख आप भी कहेंगे क्या बात है!

अब उर्फी जावेद ने वाकई हर किसी को अपने आउटफिट से हैरान कर दिया है। हाल ही में,

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का नया अवतार सामने आ गया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसा वीडियो पोस्ट किया कि हर बंदा अपने घर में कपड़े सुखाने के लिए चला गया और जब वापिस आया तो सभी ने एक ही शिकायत की। अगर आपको लग रहा है कि इस बार उर्फी ने रस्सियों से अपनी ड्रेस बनाई है, तो आपको बता दें आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। ये कारनामा तो वो पहले ही कर चुकी हैं। 
1676101727 328967857 1847887312251623 905779114186381307 n
इस बार जो उन्होंने किया है उसे देखकर आप उनके फैशन सेंस पर सवाल नहीं उठा पाएंगे। वैसे भी इस बार उनके कपड़े ज़रा भी अश्लील नहीं है बस कुछ हटके हैं। इस बार जो उर्फी को आईडिया आया है, यकीन मानिए उन्होंने हर किसी को पीछे छोड़ दिया हैं। रस्सी, नाखून और डस्टिन बैग से ड्रेस बनाने के बाद अब उन्होंने एक ऐसी चीज़ से अपने कपड़े डिज़ाइन किए हैं, जो रोजमर्रा की ज़िन्दगी में बेहद काम आती है। 
1676101738 326584946 543057241110196 8296243561829438084 n
अब उर्फी जावेद ने वाकई हर किसी को अपने आउटफिट से हैरान कर दिया है। हाल ही में, उर्फी ने क्लोथ पिन से एक अनोखी ड्रेस बनाई है। जी हां, अब उर्फी जावेद क्लोथ पिन की ड्रेस पहने दिखाई दीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वो इस खूबसूरत ड्रेस में अपनी ग्लैमरस अदाएं बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। इस बार उन्होंने क्लोथ पिन से वन पीस ड्रेस तैयार की है, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही थीं।

उर्फी जावेद ने अपने इस अनदेखे लुक को हाई हील्स, हाई पोनीटेल और ग्लॉसी मेकअप से पूरा किया। वैसे दूर से देखने पर कोई नहीं कह सकता कि ये ड्रेस क्लोथ पिन से बनी होगी। लेकिन जब करीब से देखते है तो पता चलता है कि इसमें क्या जुगाड़ और क्या क्रिएटिविटी दिखाई है।  

1676101751 fmfvng8aeayp30d
वहीं, अब सोशल मीडिया यूज़र्स उर्फी के इस लुक की तारीफें करते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग ये ड्रेस देखकर हैरान भी हैं। तो कोई ये सवाल उठा रहा है कि क्या उन्हें ये ड्रेस चुभ नहीं रही। फिलहाल सोशल मीडिया पर उर्फी के इस लुक पर मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।