Urfi Javed Looks: एक्ट्रेस उर्फी को है ये गंभीर बीमारी, इसके कारण अक्सर सूजा रहता है चेहरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed Looks: एक्ट्रेस उर्फी को है ये गंभीर बीमारी, इसके कारण अक्सर सूजा रहता है चेहरा

urf7i17124638733340711560744879658356163744

उर्फी जावेद ने कुछ महीने पहले अपनी एक तस्वीर शेयर कि थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह एक खास तरह की एलर्जी से जूझ रही हैं। जिसके कारण उनका पूरा चेहरा सूज गया है।

whoworewhatwhen17243448433440376361110976378738699046

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने एक फोटो शेयर किया जिसमें उनका पूरा चेहरा सूजा हुआ था। उर्फी के फैंस काफी ज्यादा हैरान हुए और उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए मैसेज भी करने लगे।

urf7i17294031393482808426128732598356163744

उर्फी ने बताया कि वह अपने चेहरे पर फिलर्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर लिया है। क्योंकि उन्हें एलर्जी की शिकायत है, जिसके कारण उनका चेहरा ज्यादा समय सूजा हुआ रहता है।

urf7i17245027033441700589733165845356163744

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने सूजे हुए चेहरे की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह चेहरे का क्लोजअप शेयर किया है।

urf7i17245027033441700589565390400356163744

उर्फी लिखती हैं कि फिलर्स के इस्तेमाल के बाद से ही मैं काफी ज्यादा असहज महसूस करती हूं। इसे ठीक करने के लिए मैं इम्यूनोथेरेपी ले रही हूं।

urf7i17245027033441700589456559456356163744

फिर बाद में वह कहती है कि मैं अपने चेहरे पर फिलर्स नहीं लिया है,मैं मजाक कर रही थी,उर्फी ने कहा कि उन्होंने अपने नॉर्मल फिलर्स और बोटॉक्स के अलावा कुछ नहीं किया है।

urf7i17256900383451660676782553771356163744

बस इतना जान लीजिए कि मैं एलर्जी के उन बुरे दिनों में से एक से गुज़र रही हूं। मैंने अपने सामान्य फिलर्स और बोटॉक्स के अलावा कुछ नहीं किया है। जो मैं 18 साल की उम्र से ले रही हूं, अगर आप मेरा चेहरा सूजा हुआ देखें तो मुझे और फिलर्स न लेने की सलाह न दें।

urf7i17129833883345069572312099215356163744

बता दें कि इससे पहले उर्फी जावेद जब दुबई छुट्टियां मनाने गई थी, तब उन्हें अपनी गले की बीमारी लैरींगाइटिस का पता चला था।

urf7i17272571183464806290785421834356163744

लेरिन्जाइटिस तब होता है जब अत्यधिक बातचीत, जलन या किसी संक्रमण के कारण वायस नोड में सूजन आ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।