उर्फी जावेद ने कातिलाना डांस मूव्स दिखाकर फैंस से कहा- ईद मुबारक, ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को इस बात पर लिया आड़े हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद ने कातिलाना डांस मूव्स दिखाकर फैंस से कहा- ईद मुबारक, ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को इस बात पर लिया आड़े हाथ

उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंस के लिए जानी जाती है। उनकी एक्टिंग से ज्यादा चर्चे तो उनके अंतरगी

उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंस के लिए जानी जाती है। उनकी एक्टिंग से
ज्यादा चर्चे तो उनके अंतरगी लिबास के होते है। वह अपने बोल्ड लुक को लेकर अक्सर
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह कहीं भी कभी भी कुछ भी पहनकर निकल जाती हैं जिसकी
वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना भी पड़ता है।

1651559350 277900544 505014631328727 640544968190385110 n

ट्रोलर्स से एक्ट्रेस को कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है वो उल्टा उन्हीं को उनकी
भाषा में जवाब देकर चुप करा देती है। हालांकि ईद पर उर्फी का एक अलग ही अंदाज
देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ने अपने इस नए अवतार में वीडियो शेयर कर अपने फैंस
को ईदी दे दी है, उनका यह वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से फैल रहा है।

1651560023 278023060 1349692912194988 8927230747967622075 n

उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को ईद मुबारक, इस खूबसूरत गाने के साथ। वीडियो में उर्फी साड़ी
पहनकर
ईद हो जाएगी गाने पर डांस कर
रही हैं।
 उनका यह डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा
है।

उनके लुक की बात करें तो वीडियो में वह ग्रे और ब्लू कलर की सेक्विन साड़ी
पहने नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने नाक में नोज पिन पहनी हुई है जो
उनकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रही है। उर्फी
ने कानों में मैचिंग ईयरिंग और लाइट मेकअप कर अपने लुक को कम्पलीट किया है।

1651559394 screenshot 4

1651559404 screenshot 5

1651559414 screenshot 3

1651559424 screenshot 1

उर्फी के इस वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं- एक यूजर ने लिखा है,’नेगेटिव कमेंट्स को इग्नोर करिएगा, आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं।दूसरे ने लिखा,’ईद मुबारक ब्यूटीफुल।वहीं किसी ने लिखा,’आप बेहद हसीन लग रही हैं, ऐसे ही कपड़े पहना करिए।दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने नेगेटिव
कमेंट्स कर फिर से उर्फी जावेद को आड़े हाथों
भी लिया।

1651560042 278470861 160398533094017 7577248115268406614 n

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पैपराजी ने उर्फी से रोज रखने को लेकर सवाल किया
था
, जिस पर उर्फी ने जवाब देते हुए कहा कि वह ना तो भगवान और ना
ही अल्लाह को मानती हैं
, तो वे रोजा क्यों रखें। इसी के साथ उर्फी ने
कहा कि जब तक ये चीजें अंदर से नहीं होगी तो क्या फायदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।