The Traitors शो के ट्रेलर में उर्फी जावेद एक चौंकाने वाला बयान देती नजर आईं थीं। उन्होंने कहा था कि अगर वो ‘ट्रेटर’ निकलीं तो अपना सिर मुंडवा लेंगी। इस बयान के बाद अब उर्फी का एक नया सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों को लग रहा है कि उन्होंने खुद ही अपने किरदार का इशारा दे दिया है। अपने इंस्टाग्राम पर उर्फी ने सैलून से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हेयरकट के लिए बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हेलो दोस्तों, मैं गंजी होने जा रही हूं।