उर्फी जावेद को जंजीरों वाला फैशन करना पड़ा भारी, गर्दन का बुरा हाल देख रह जायेंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद को जंजीरों वाला फैशन करना पड़ा भारी, गर्दन का बुरा हाल देख रह जायेंगे हैरान

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। उर्फी हर बार

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। उर्फी  हर बार कुछ ऐसे अजीबोगरीब कपड़े पहने स्पॉट होती है, जो ज्यादातर लोगों के समझ के परे होता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ जब उर्फी जावेद टॉपलेस होकर अपने शरीर पर जंजीर लपेटे हुए नजर आई। इसके साथ उन्होंने जालीदार शॉर्ट स्कर्ट का चयन किया था। 
1647083982 28
दरअसल, इस दौरान उर्फी जावेद अपनी अपर बॉडी को जंजीरों से ढका था। उनका ये फैशन सेंस देखकर लोगों का सिर घूम गया था। यही नहीं एक्ट्रेस इस दौरान ढेरों जंजीरें पहने दिखी जिसमें ताले भी लगे थे। वैसे उर्फी जावेद ने अपने इस अनोखे स्टाइल की वजह से जहां एक तरफ जमकर  लाइमलाइट बटोरी तो वहीं उनका यह फैशन सेंस उनपर भारी भी पड़ता दिखा है।
1647084005 29
मालूम हो उर्फी जावेद ने जो जंजीर पहनी वो काफी भारी थी और इस बात को उन्होंने मीडिया के सामने कबूल भी किया था। भले ही एक्ट्रेस ने इन जंजीरों को अपने फैशन के लिए चुना हो, लेकिन उनकी गर्दन पर काफी सारे निशान हो गए हैं। जिसका सबूत है उर्फी जावेद की इंस्टाग्राम स्टोरी। उर्फी ने चोट लगी हुई अपनी गर्दन की एक वीडियो साझा की जिसमें वह चलती हुई दिख रही हैं।
1647083808 27
उर्फी द्वारा साझा की गई इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने अपनी गर्दन की हालत दिखाई है। इस फोटो को शेयर कर उर्फी ने अपनी गर्दन का After-Before दिखाया है जो जंजीर की वजह से छिल गई है। इस तस्वीर से साफ है कि उर्फी को जंजीर वाला फैशन करना काफी भारी पड़ा है। अब उन्हें दर्द से जूझना पड़ रहा है।
1647084075 30
 
हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी को अपने फैशन की वजह से बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। लोग उनका ये फैशन देखकर हैरान रह गए थे, जिस वजह से उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई थी। एक यूजर ने उर्फी की वीडियो पर लिखा था, ‘कपड़े ढंग के पहन लो, रिलैक्स फील करोगी। गौरतलब है, उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दी थीं। शो में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, पर अब सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं। 
 
  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।