Urfi Javed ने अब इस खास चीज़ से तैयार की अपनी सुपरहॉट बिकिनी, तस्वीरें देख खुला रह जाएगा मुंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed ने अब इस खास चीज़ से तैयार की अपनी सुपरहॉट बिकिनी, तस्वीरें देख खुला रह जाएगा मुंह

अब उर्फी जावेद ने अपने लिए एक बिकिनी तैयार की है। लेकिन ये कोई ऐसी-वैसी बिकिनी नहीं है

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर अपने हटके आउटफिट को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं। उर्फी ने कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर सबका ध्यान खिंच लिया। इस बार उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी का एक ऐसा नमूना दिखाया है जिसे देखकर आपको भई अपनी आंखो पर विश्वास नहीं होगा। 
1684922296 347575814 979962083452329 1571067981120867634 n
अब उर्फी जावेद ने अपने लिए एक बिकिनी तैयार की है। लेकिन ये कोई ऐसी-वैसी बिकिनी नहीं है बल्कि एक दम हटके है। दरसअल, इस बार उर्फी ने खूबसूरत बीड्स और स्टोन्स की मदद से एक बिकिनी तैयार की है जिसे पहनकर उन्होंने एग्जॉटिक लोकेशन पर फोटोशूट करवाया है। 
1684922318 338775759 945254983279416 7583591695400078300 n
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया जो कि कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। जिसके बाद उर्फी जावेद फिर अपने कपड़ों की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। आपको बता दें, उर्फी जावेद इस बार काफी बोल्ड अवतार में नजर आई हैं और इस लुक में वो काफी खूबसूरत भी लग रही हैं। 

ऐसे में वो ट्रोलिंग के साथ-साथ इस बार खूब तारीफें भी बटोर रही हैं। उनका ये बिकिनी लुक वाकई काफी हटके है, जिसपर सोशल मीडिया यूज़र्स अब खुलकर रियेक्ट करते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें, उर्फी जावेद को आखिरी बार बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में देखा गया था। इसके अलाव वो ज़्यादातर सोशल मीडिया पर ही दिखाई देती हैं। 

1684922402 333209938 900453547963319 1754317316591271139 n
उर्फी का जिक्र हाल ही में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कर चुके हैं। अपने आउटफिट के चलते अब वो पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी हैं। इसके अलावा उनका बिंदास अंदाज़ भी लोगों को काफी पसंद आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।