उर्फी जावेद को अपने बोल्ड वीडियो पर देनी पड़ी सफाई, एक्ट्रेस ने बताया क्या था इस वीडियो का मकसद? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद को अपने बोल्ड वीडियो पर देनी पड़ी सफाई, एक्ट्रेस ने बताया क्या था इस वीडियो का मकसद?

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपना एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद एक्ट्रेस की ट्रॉल्लिंग इस

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपना एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद एक्ट्रेस की ट्रॉल्लिंग इस कदर बढ़ गई कि सोशल मीडिया पर बस वही छाई रही। उर्फी के जिस वीडियो की हम बात कर रहे है, उस वीडियो में उर्फी बालो में गुलाब के फूल और गले में हार पहनकर खड़ी नज़र आ रही थी, लेकिन एक्ट्रेसस ने कपडे नहीं पहने थे। इस वायरल वीडियो में उर्फी अपने हाथो से अपनी इज़्ज़त छिपाती नज़र आई थी। 
1659517681 urfi javed 165181513730
अपने इस अतरंगी और बोल्ड अंदाज से एक्ट्रेस ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया। लेकिन कुछ लोगों को उनकी ये अदा बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने उर्फी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब उर्फी ने खुद अपने बोल्ड स्टाइल के पीछे के मकसद को बयां किया है। 
1659517693 1a069399d47bfdb7a482ec8d699e4cc8d274f

उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वो सिर्फ फैशन डीवा ही नहीं बल्कि फैशन स्टाइलिस्ट भी हैं, जो अक्सर अपने ड्रेसेस को खुद डिजाइन भी कर लेती है। लेकिन अब ट्रॉल्लिंग के बाद उन्हें अपने वीडियो के पीछे क्या मैसेज क्या बताने की नौबत आ गई है। 

अब आपके दीमाग में भी ये चल रहा होगा कि आखिर रिवीलिंग कपड़े पहनने का मकसद आखिर क्या हो सकता है? तो इसके पीछे की वजह बताते हुए उर्फी ने अपने अपनी बोल्ड तस्वीर के साथ लिखा- ‘इस अटायर के पीछे एक मतलब है कि भारतीय महिलाओं को उनकी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए किस तरह शाइनी जूलरी और गुलाब दिए जाते हैं।’

1659517706 urfi
उन्होंने आगे लिखा- ‘लेकिन असल में उन्हें बांधकर रखा जाता है। वो चल भी नहीं पाती और ना ही अपने पंखों को फैला सकती हैं। हर टाइम चेहरे पर मुस्कान लेकर ये सब चीजें करती है। हालांकि, हमारी जनरेशन की हर महिला के लिए ऐसा नहीं है, लेकिन हां हमसे पहले की जनरेशन के लिए ये सच है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।