उर्फी जावेद ने हाल ही में अपना एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद एक्ट्रेस की ट्रॉल्लिंग इस कदर बढ़ गई कि सोशल मीडिया पर बस वही छाई रही। उर्फी के जिस वीडियो की हम बात कर रहे है, उस वीडियो में उर्फी बालो में गुलाब के फूल और गले में हार पहनकर खड़ी नज़र आ रही थी, लेकिन एक्ट्रेसस ने कपडे नहीं पहने थे। इस वायरल वीडियो में उर्फी अपने हाथो से अपनी इज़्ज़त छिपाती नज़र आई थी।
अपने इस अतरंगी और बोल्ड अंदाज से एक्ट्रेस ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया। लेकिन कुछ लोगों को उनकी ये अदा बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने उर्फी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब उर्फी ने खुद अपने बोल्ड स्टाइल के पीछे के मकसद को बयां किया है।
उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वो सिर्फ फैशन डीवा ही नहीं बल्कि फैशन स्टाइलिस्ट भी हैं, जो अक्सर अपने ड्रेसेस को खुद डिजाइन भी कर लेती है। लेकिन अब ट्रॉल्लिंग के बाद उन्हें अपने वीडियो के पीछे क्या मैसेज क्या बताने की नौबत आ गई है।
अब आपके दीमाग में भी ये चल रहा होगा कि आखिर रिवीलिंग कपड़े पहनने का मकसद आखिर क्या हो सकता है? तो इसके पीछे की वजह बताते हुए उर्फी ने अपने अपनी बोल्ड तस्वीर के साथ लिखा- ‘इस अटायर के पीछे एक मतलब है कि भारतीय महिलाओं को उनकी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए किस तरह शाइनी जूलरी और गुलाब दिए जाते हैं।’
उन्होंने आगे लिखा- ‘लेकिन असल में उन्हें बांधकर रखा जाता है। वो चल भी नहीं पाती और ना ही अपने पंखों को फैला सकती हैं। हर टाइम चेहरे पर मुस्कान लेकर ये सब चीजें करती है। हालांकि, हमारी जनरेशन की हर महिला के लिए ऐसा नहीं है, लेकिन हां हमसे पहले की जनरेशन के लिए ये सच है।’